Allu Arjun Video: क्या दोस्तों के लिए सच में वाइन शॉप पर गए थे ‘पुष्पा’ ? वायरल वीडियो पर खुद तोड़ी चुप्पी
Allu Arjun Viral Video: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग 'पुष्पा 2' को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच एक्टर ने अपने एक वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी है. जिसमें वो वाइन शॉप में नजर आए.

Allu Arjun Break Silence On Wine Shop Viral Video: साउथ सुपरस्टर अल्लू अर्जुन फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक देगी. फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटिड भी हैं. लेकिन इसी बीच एक्टर अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. वीडियो में एक्टर एक वाइन शॉप में नजर आए. इसी पर अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ी हुए चौंकाने वाला बयान दिया.
अल्लू अर्जुन ने वायरल वीडियो पर किया बड़ा खुलासा
दरअसल अल्लू अर्जुन हाल ही में 'अनस्टॉपेबल विद एनबीके सीजन 4' में पहुंचे थे. इसी शो में एक्टर ने अपनी वायरल वीडियो के बारे में भी बात की. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अल्लू अर्जुन ने शो में ये कबूल किया है. इस वीडियो में वो खुद ही है. अल्लू ने बताया कि वो गोवा में एक ट्रिप पर गए थे. उसी दौरान उन्होंने अपने दोस्तों के लिए उस शॉप से शराब खरीदी थी. बता दें कि अल्लू अर्जुन का ये वीडियो वीडियो साल 2017 का है.
कहां रिलीज होगा फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर
बात करें अल्लू की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की, तो इसका ट्रेलर आज यानि 17 नवंबर को रिलीज किया जाएगा. फिल्म का आज शाम करीब 5 बजे बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में रिलीज होगा. जिसके लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. खबरों के अनुसार इसमें भोजपुरी हसीना अक्षरा सिंह भी परफोर्म करने वाली हैं.
बता दें कि ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के साथ फहाद फासिल का जबरदस्त एक्शन देखने क मिलेगा. इसके अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना एक्टर की पत्नी के किरदार में दिखेंगी. फिल्म के पार्ट वन ने बॉक्स ऑफिस पर खूब बवाल काटा था. ऐसे में ‘पुष्पा 2’ को लेकर फैंस में उत्साह दोगुना है.
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL






















