तेलुगु अभिनेता Vijay Krishna Naresh ने पवित्रा लोकेश संग रचाई चौथी शादी, वीडियो में सात फेरे लेते दिखी जोड़ी
Naresh Pavitra Wedding: अभिनेता विजया कृष्ण नरेश ने अपनी को-स्टार पवित्रा लोकेश संग शादी रचा ली है. दोनों की शादी की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Naresh Pavitra Wedding: अभिनेता विजया कृष्ण नरेश (Vijay Krishna Naresh) ने एक बार फिर से शादी रचा ली है. एक्टर की ये चौथी शादी है, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. नरेश ने पवित्रा लोकेश (Pavitra Lokesh) संग सात फेरे लिए हैं, एक्ट्रेस की भी ये तीसरी शादी है. दोनों की ये शादी इतनी आसान नहीं थी. नरेश की तीसरी पत्नी राम्या रघुपति से उनका तलाक होना बाकी था, जिसके चलते काफी पारिवारिक ड्रामा, बहस और लड़ाई भी चली.
नरेश विजय कृष्ण रचाई चौथी शादी
नरेश और पवित्रा लोकेश ने अपने शादी का एक खूबसूरत वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो के साथ दोनों ने कैप्शन में लिखा है, 'हमारी इस नई यात्रा में जीवन भर शांति और आनंद के लिए आपका आशीर्वाद चाहता हूं! इसके साथ ही दोनों ने तेलुगु भाषा में भी अपने फैंस के लिए एक नोट लिखा है.'
Seeking your blessings for a life time of peace & joy in this new journey of us🤗
— H.E Dr Naresh VK actor (@ItsActorNaresh) March 10, 2023
ఒక పవిత్ర బంధం
రెండు మనసులు
మూడు ముళ్ళు
ఏడు అడుగులు 🙏
మీ ఆశీస్సులు కోరుకుంటూ ఇట్లు
- మీ #PavitraNaresh ❤️ pic.twitter.com/f26dgXXl6g
नरेश और पवित्रा लोकेश सामने आया शादी का वीडियो
नरेश दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री और निर्देशक विजया निर्मला के बेटे हैं. एक्टर के पिछली तीन शादी से 3 बच्चे भी हैं. उन्होंने पहले वरिष्ठ नृत्य गुरु श्रीनू की बेटी से शादी की जिनके साथ इनका नवीन विजय कृष्ण नाम का एक बेटा है. इसके बाद अभिनेता ने तलाक देकर फेमस तेलुगु कवि और गीतकार देवुलापल्ली कृष्ण शास्त्री की पोती रेखा सुपिर्या से शादी की, जिनके साथ उनका तेजा नाम का एक बेटा है.
बाद में उन्होंने उसे तलाक दे दिया और राम्या रघुपति से शादी की जो उनसे 20 साल छोटी हैं और 'केजीएफ' फिल्म निर्देशक प्रशांत नील और एपी राजनेता रघुवीरा रेड्डी की भतीजी हैं. राम्या के साथ भी नरेश का एक बेटा है. अब नरेश ने पवित्रा लोकेश संग चौथी शादी रचाई है, ये जोड़ी तमाम फिल्मों में एकसाथ काम कर चुकी है.
बता दें, पवित्रा लोकेश की भी ये तीसरी शादी है. पहले उन्होंने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की थी और बाद में एक कन्नड़ फिल्म सेलेब्रिटी सुचेंद्र प्रसाद के साथ लंबे रिलेशन के बाद शादी रचाई थी. सुचेंद्र प्रसाद के साथ उसके दो बच्चे हैं. 2021 से वो कथित तौर पर नरेश के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं और आखिरकार दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















