OG First Glimpse: 'ओजी' से पवन कल्याण का फर्स्ट लुक आउट, इमरान हाशमी को देख फैंस बोले- 'फिल्म सुपरहिट है'
OG First Glimpse: 'ओजी' से पवन कल्याण का पहला लुक सामने आ गया है. फिल्म में इमरान हाशमी भी दिखाई देंगे. टीजर में उनकी भी झलक देखने को मिली है जिसे देखकर फैंस अभी से फिल्म को सुपरहिट बता रहे हैं.

साउथ स्टार पवन कल्याण के बर्थडे पर उनके फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला है. मेकर्स ने पवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दे कॉल मी ओजी' का पहला टीजर रिलीज कर दिया है. टीजर में फिल्म से एक्टर की पहली झलक देखने को मिली है जिससे फैंस इंप्रेस हो गए हैं. इसके साथ ही 'ओजी' में बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी भी दिखाई देंगे. ऐसे में टीजर में उनकी भी झलक देखने को मिली है.
'ओजी' के टीजर में पवन कल्याण व्हाइट शर्ट पहने नजर आ रहे हैं जिस पर खून की छींटे लगी दिख रही हैं. हाथ में तलवार लिए एक्टर किसी जाबांज सिपाही की तरह दिख रहे हैं. फिल्म में इमरान हाशमी ओमी का किरदार निभाने वाले हैं. उन्हें ब्लैक शर्ट, गले में सोने की चेन और आंखों पर काला चश्मा लगाए पानी के जहाज पर देखा जाता है. फिर वो सिगरेट जलाते दिखाई देते हैं.
इमरान खान के लुक से इंप्रेस हुए फैंस
'ओजी' में इमरान हाशमी की पहली झलक देखकर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं और अभी से फिल्म को सुपरहिट बता रहे हैं. फैंस पवन कल्याण और इमरान हाशमी को स्क्रीन्स पर एक साथ देखने के लिए बेताब हैं. एक फैन ने लिखा- इमरान हाशमी को कभी किसी ने पहले इस तरह से प्रेजेंट नहीं किया. प्योर बैंगर. दूसरे शख्स ने लिखा- इमरान हाशमी है फिल्म में तो सुपरहिट ब्लॉकबस्टर है, पावर स्टार की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी फिल्म में हिट होने के लिए. आई लव यू पवन कल्याण सर.

इसके अलावा एक फैन ने कहा- लॉर्ड इमरान हाशमी फायर की तरह दिख रहे हैं. पावर स्टार पवन कल्याण वर्सेज इमरान हाशमी को ऑन-स्क्रीन चेहरा देखने के लिए बेताब हूं.'



'ओजी' की रिलीज डेट और स्टार कास्ट
बता दें कि सुजीत के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ओजी' 25 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में पवन कल्याण और इमरान हाशमी के साथ प्रियंका अरुल मोहन, अर्जुन दास, श्रिया रेड्डी और प्रकाश राज भी नजर आएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























