Lokah Chapter 1 Collection: 'लोका चैप्टर 1' ने शुरू की बॉक्स ऑफिस पर तबाही, सुपरहीरो फिल्म ने उठाया बवंडर
Lokah Chapter 1 Chandra Box Office Collection Day 4: 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर जैसी तबाही मचाई थी अब 'लोका चैप्टर 1' भी उसकी शुरुआत करती नजर आ रही है.

मलयालम सिनेमा की नई पेशकश 'लोका चैप्टर 1-चंद्रा' 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की गई. फिल्म के साथ मोहनलाल की 'हृदयपूर्वम' भी रिलीज की गई थी, जिसे 'लोका चैप्टर 1' ने ओपनिंग डे को छोड़ दें, तो बाकी के दिनों में मात दी है.
ये एक सुपरनैचुरल फिल्म है जिसमें प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन फीमेल सुपरहीरो के तौर पर दिखी हैं. फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन भले कम रहा हो, लेकिन पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म के शोज भी बढ़ाए गए और इसकी कमाई भी बढ़ती चली गई. तो चलिए जानते हैं फिल्म की अब तक की कमाई.
'लोका चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 2.7 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन अगले दो दिनों में ये कमाई 4 करोड़ और 7.4 करोड़ हो गई. वहीं आज यानी चौथे दिन फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई कर ली है.
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने आज 10:10 तक 8.22 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 22.52 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. अभी इनमें बदलाव हो सकता है.
'लोका चैप्टर 1' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक 'लोका चैप्टर 1' का बजट 30 करोड़ है और इसने 3 दिनों में ही पूरा बजट निकाल लिया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 3 दिन में 39.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसमें आज का घरेलू कलेक्शन जोड़ दें तो ये 50 करोड़ के करीब पहुंचता है. यानी फिल्म पहले ही वीकेंड में हिट हो चुकी है.
View this post on Instagram
'लोका चैप्टर 1' के बारे में
इस फिल्म से दुलकर सलमान और टोविनो थॉमस जैसे बड़े नाम जुड़े हुए हैं. फिल्म देखकर निकल रहे दर्शकों ने फिल्म की तारीफ में सोशल मीडिया पर खूब कसीदे पढ़े हैं. डोमिनिक अरुण के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के नाम पहली मलयालम सुपरहीरो फिल्म का टैग भी जुड़ गया है.
फिल्म की कमाई जिस तरह से हर दिन बढ़ती जा रही है, उसे देखकर लग रहा है कि 'सु फ्रॉम सो' और 'महावतार नरसिम्हा' ने जो इतिहास दोहराया था वैसा ही ये फिल्म भी दोहरा सकती है. इन सभी फिल्मों में ये समानता है कि इनका बजट बहुत कम है और इनकी कमाई धीरे-धीरे बढ़ती गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























