Kuberaa Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस की पूरी मलाई ले गई साउथ फिल्म 'कुबेरा', आमिर-अक्षय पर भारी पड़े धनुष
Kuberaa Box Office Collection Day 2: साउथ एक्टर धनुष की फिल्म 'कुबेरा' बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों 'सितारे जमीन पर' और 'हाउसफुल 5' पर भारी पड़ती दिख रही है. यहां जानें दो दिन का कलेक्शन.

Kuberaa Box Office Collection Day 2: इस समय सिनेमाप्रेमियों के लिए एक नहीं कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगी हुई हैं. एक ओर जहां 'हाउसफुल 5' और 'सितारे जमीन पर' जैसी बॉलीवुड फिल्में हैं, तो वहीं दूसरी ओर साउथ फिल्म 'कुबेरा' भी 20 जून को आमिर खान की फिल्म के साथ रिलीज की गई है.
इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया ओपनिंग मिली और अब दूसरे दिन की कमाई से जुड़े जो शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं उन्हें देखकर लग रहा है कि धनुष की ये फिल्म बहुत जल्द 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है.
'कुबेरा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, धनुष और नागार्जुन की इस फिल्म ने पहले दिन 14.75 करोड़ रुपये कमाए थे. तो वहीं दूसरे दिन 10:20 बजे तक फिल्म 14.91 करोड़ रुपये कलेक्ट करते हुए टोटल 29.66 करोड़ रुपये बटोर चुकी है.
बता दें कि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें बजलाव हो सकता है.
'सितारे जमीन पर', 'हाउसफुल 5' पर भारी 'कुबेरा'!
अक्षय कुमार की फिल्म 16 दिन पहले रिलीज हुई थी और फिल्म की कमाई अब 2-3 करोड़ रुपये पर आकर ठहर गई है, तो वहीं आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' धनुष की फिल्म के साथ ही रिलीज हुई, लेकिन इसकी ओपनिंग सिर्फ 10.7 करोड़ रुपये रही. जबकि 'कुबेरा' ने पहले ही दिन 14.75 करोड़ रुपये कमाते हुए इसे मात दे दी.
हालांकि, दूसरे दिन की कमाई में शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, आमिर खान की फिल्म आगे जाती दिख रही है, लेकिन फिर भी वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन के साथ 'कुबेरा' ही भारी पड़ रही है. फाइनल डेटा आने के बाद ही क्लियर होगा कि आज आमिर भारी पड़े हैं या धनुष.
View this post on Instagram
'कुबेरा' के बारे में
कुबेरा में धनुष के साथ रश्मिका मंदाना और नागार्जुन भी है. सियासत डॉट कॉम के मुताबिक, फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपये हैं और सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 27.50 करोड़ रुपये कमाए थे. जबकि 'सितारे जमीन पर' ने दुनियाभर में पहले दिन 20 करोड़ रुपये ही कमाए. इस एक्शन थ्रिलर तेलुकुग फिल्म को शेखर कम्मुला ने डायरेक्ट किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















