Dinesh Karthik के साथ वायरल हुई 'केजीएफ' फेम Yash की लेटेस्ट फोटो, शादी में एक्टर का दिखा डैशिंग लुक
Yash Looks Dapper In Ethnic Outfit: 'केजीएफ' फेम यश की एक लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उनके डैशिंग लुक देखते ही बन रहा है.

Yash Looks Dapper In Ethnic Outfit: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट एक्टर यश (Yash) ने फिल्म 'केजीएफ' (KGF) के बाद से पैन इंडिया पहचान हासिल कर ली है. एक्टर के चाहने वालों की लिस्ट में गजब का इजाफा हुआ है. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'केजीएफ' ने दुनियाभर में दर्शकों का दिल जीत लिया. फैंस यश की एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. फिलहाल एक्टर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
दिनेश कार्तिक के साथ यश की लेटेस्ट फोटो
लोकप्रिय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर एक खास कैप्शन के साथ यश के साथ फोटो शेयर की है. कैप्शन में क्रिकेटर ने लिखा है, 'सलाम रॉकी भाई.' रिपोर्ट के अनुसार, दिनेश कार्तिक की एक शादी में कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार से मुलाकात हुई थी और दोनों में फौरन अच्छी दोस्ती भी हो गई. फोटो में यश काले और लाल रंग के एथनिक सूट में काफी डैशिंग लग रहे हैं. उन्होंने काले जूतों के साथ ऊंची पोनीटेल से अपने लुक को पूरा किया हुआ था. वहीं दिनेश कार्तिक ने नेवी ब्लू कढ़ाई वाली जैकेट और मैचिंग कुर्ता पहन रखा था.
Salaam Rocky Bhai 😁 pic.twitter.com/Bcaq3U1Raq
— DK (@DineshKarthik) February 24, 2023
केजीएफ 3 का है फैंस को इंतजार
बता दें, यश एक बार फिर से प्रशांत नील के साथ 'केजीएफ' की अगली किस्त की तैयारी में लगे हैं. रॉकी भाई एक बार फिर से अपने एक्शन अवतार के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे जिसका फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा किसी बड़े प्रोजेक्ट के साथ यश बॉलीवुड डेब्यू भी कर सकते हैं ऐसी खबरें भी लगातार आ रही हैं.
आपको बता दें, यश (Yash) के फैंस लगातार उनसे सवाल कर रहे हैं कि वो फिलहाल किस फिल्म पर काम कर रहे हैं और इस सवाल पर एक्टर हंस कर किनारा कर लेते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले यश अपनी फैमिली के साथ भी तमाम फोटो वीडियो शेयर कर सुर्खियों में बने रहते हैं.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL





















