जल्द हो सकता है 'कांतारा 2' का एलान, फैंस को है मूवी का बेसब्री से वेट
Kantara 2: 'कांतारा' के हिट होने के बाद 'कांतारा 2' की स्क्रिप्ट अब पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. फैंस को बहुत जल्द इस मूवी के अनाउंसमेंट की न्यूज मिल सकती है.

Kantara 2 Announce Wait: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुई 'कांतारा' को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. जहां एक तरफ साल 2022 में कई बड़े-बड़े बजट की मूवीज फ्लॉप हुई वहीं 'कांतारा (Kantara)' ने धमाल मचाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. फिल्म के हिट होने के बाद से ही फैंस को इसके नेक्स्ट पार्ट का वेट है. अब बहुत जल्द 'कांतारा 2 (Kantara 2)' का अनाउंसमेंट हो सकती है.
जल्द हो सकता है कांतारा 2 का एलान
ऋषभ शेट्टी के करीबी लोगों से इस बात की जानकारी मिली है कि बहुत जल्द 'कांतारा 2' का एलान हो सकता है. मिली रिपोर्ट के मुताबिक कांतारा 2 की स्क्रिप्ट लगभग पूरी हो गई है. फिल्म की स्क्रिप्ट से प्रोड्यूसर विजय किरागंदुर और एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी काफी खुश हैं. फिल्म के 100 दिन पूरी होने की पार्टी के दौरान इसका सीक्वल बनाने का एलान पहले ही हो चुका है. बस अब उस टाइम का वेट है जब 'कांतारा 2' अनाउंस होगी. फिलहाल फिल्म की टीम बारिश के बावजूद भी शूटिंग के लिए बेहतरीन लोकेशंस को सर्च कर रही है. इसके साथ इस बात की भी खबर है कि अगर सब कुछ सही रहा तो जून तक फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी.
फिल्म के बारे में
हम्बेल फिल्म्स के बैनर तले 'कांतारा (Kantara)' को बनाया गया था. इस मूवी को ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने डायरेक्ट करने के साथ मेन लीड रोल भी निभाया था. 'कांतारा' को महज 16 करोड़ के बजट में तैयार कर दिया गया था. इतने कम बजट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बहुत ही बेहतरीन बिजनेस किया था. इसके साथ ऋषभ शेट्टी के काम को भी दर्शकों (Viewers) ने खूब प्यार से नवाजा था. आपको बता दें कि इस मूवी को आईएमडीबी (Imdb) ने 8.3 की रेटिंग दी है.
'बाजीगर' से लेकर 'ओम शांति ओम' तक, रोमांस छोड़ इन फिल्मों में बदले की आग में जल रहे थे शाहरुख खान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















