Kanguva 1st Day Advance Booking: कंगुवा की एडवांस बुकिंग स्टार्ट, इतना कमा चुकी है फिल्म
Kanguva 1st Day Advance Booking: बॉबी देओल और सूर्या की फिल्म कंगुवा रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है और फिल्म ने इतना कलेक्शन कर लिया है.

Kanguva 1st Day Advance Booking: बॉलीवुड से ज्यादा साउथ की फिल्में सिनेमाघरों पर धमाल मचा रही हैं. इस समय सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही हैं. इसी बीच उन्हें टक्कर देने साउथ की फिल्म कंगुवा आ रही है. कंगुवा में सूर्या और बॉबी देओल लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है और फिल्म ने लाखों में पहले दिन की कमाई कर ली है. आइए आपको बताते हैं कंगुवा ने अब तक एडवांस बुकिंग से कितनी कमाई कर ली है.
फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर से लोगों के बीच इसे लेकर बज बना हुआ है. खास बात ये है कि फिल्म में बॉबी देओल विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं. इस वजह से लोग इसका लंबे समय से वेट कर रहे थे. अब ये इंतजार बस कुछ दिनों का ही रह गया है.
View this post on Instagram
एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाई
कंगुवा की एडवांस बुकिंग ओपन होने का फैंस वेट कर रहे थे. अब ये ओपन हो गई है तो लोग पहले दिन की अभी से टिकट बुक करक बैठ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के इंडिया में पहले दिन के अभी से 18037 टिकट बिक गए हैं. जिससे कंगुवा ने 30.7 लाख का कलेक्शन कर लिया है. ये बिना ब्लॉक सीट के है. ब्लॉक सीट का मिलाकर 83.73 लाख का कलेक्शन हो गया है.
ट्रेलर ने किया धमाका
कंगुवा का हाल ही में दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसके बाद से इसे लेकर एक्साइटमेंट दोगुना हो गया है. सूर्या फिल्म दो अलग-अलग टाइमलाइन में नज़र आने वाले हैं. एक में वह मॉर्डन युग में स्टाइलिश अंदाज में नजर आएंगे जबकि दूसरे में वह अतीत में दुश्मनों से लड़ते हुए एक क्रूर योद्धा के रूप में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: इंटीमेट सीन वाली इन सीरीज को पैरेंट्स से छुपकर ही देखें, नहीं तो हो जाएगी पिटाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















