Kanguva Box Office Collection Day 4: 350 करोड़ का बजट, 2000 करोड़ की कमाई का किया गया था दावा, फिर भी 4 दिन में फूला 'कंगुवा' का दम!
Kanguva Box Office Collection Day 4: साउथ एक्टर सूर्या और बॉलीवुड के 'एनिमल विलेन' बॉबी देओल की जोड़ी साथ मिलकर भी 'कंगुवा' को बॉक्स ऑफिस पर बचा नहीं पा रही. सिर्फ 4 दिनों में ही फिल्म का ऐसा हाल हुआ

Kanguva Box Office Collection Day 4: इस साली की साउथ की मच अवेटेड फिल्मों में से एक 'कंगुवा' 14 नवंबर को रिलीज हुई. सूर्या और बॉबी देओल स्टारर इस फिल्म को लेकर लोगों में बज था. क्रेज ऐसा था कि फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग ली.
लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ते गए फिल्म की कमाई निराश करने लगी. फिल्म को रिलीज हुए आज 4 दिन हो चुके हैं. फिल्म की कमाई से जुड़े चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक टोटल कितनी कमाई की है.
कंगुवा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़े आंकड़े बताने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ की ओपनिंग ली. इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 9.25 और 9.85 करोड़ पर आकर ठहर गया.
यानी वीकेंड के बावजूद फिल्म को लेकर दर्शकों में कुछ खास रुचि नहीं दिखी. फिल्म की कमाई से जुड़े चौथे दिन के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये 10:30 बजे तक 10.50 करोड़ हो चुका है. फिल्म की टोटल कमाई अब 53.85 करोड़ रुपये हो चुकी है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं, इनमें फेरबदल संभव है.
View this post on Instagram
हिंदी कलेक्शन में पिछड़ी भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन से
फिल्म का तीन दिनों का हिंदी कलेक्शन भी कुछ खास नहीं रहा. फिल्म ने पहले दिन 3.5, दूसरे दिन 2.4 और तीसरे दिन सिर्फ 2.15 करोड़ ही कमाए. वहीं अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 को रिलीज हुए 3 हफ्ते हो चुके हैं और उनका हिंदी कलेक्शन इस फिल्म से ज्यादा है.
कंगुवा के प्रोड्यूसर ने किया था इतना बड़ा दावा
फिल्म का प्रोड्यूसर टी.जे. ज्ञानवेल ने एक इंटरव्यू के दौरान कलेक्शन पर बात करते हुए कहा था कि उन्हें फिल्म से 2000 करोड़ कमाई की उम्मीद है. हालांकि, फिल्म का शुरुआती कलेक्शन इस बात से अलग कहानी बयां कर रहा है.
कंगुवा बजट और स्टारकास्ट
फिल्म का बजट 350 करोड़ के आसपास है. फिल्म में बॉबी देओल और सूर्या के अलावा दिशा पाटनी भी हैं. कंगुवा की कहानी दो अलग-अलग टाइमलाइन पर चलती है. एक कहानी सैकड़ों साल पहले की और एक प्रेजेंट की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























