'ये जश्न मनाने का समय नहीं है...', भारत-पाक तनाव के बीच कमल हासन ने टाला ठग लाइफ का ऑडियो लॉन्च
Thug Life Audio Launch Postpones: भारत-पाक टेंशन के बीच कमल हासन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ का ऑडियो लॉन्च पोस्टपोन कर दिया है. सुपरस्टार ने लिखा है कि देश पहले आता है.

Kamal Haasan Postponed Thug Life Audia Launch: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में घुसकर कई आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए हैं. इसके बाद से भारत और पाक के बीच तनाव बढ़ा जा रहा है और दोनों देशों के बीच जंग भी छिड़ चुकी है. ऐसे हालात में कमल हासन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ के ऑडियो लॉन्च को पोस्टपोन कर दिया है. एक्टर ने इसकी अनाउंसमेंट एक पोस्ट द्वारा की है.
'ठग लाइफ' का ऑडियो लॉन्च इवेंट हुआ पोस्टपोन
मणिरत्नम द्वारा निर्देशित 'ठग लाइफ' पैन इंडिया फिल्म है. चेन्नई में फिल्म का 16 मई को ग्रैंड ऑडियो लॉन्च शेड्यूल किया गया था. लेकिन इवेंट से एक सप्ताह पहले फिल्म के एक्टर कमल हासन ने इसके स्थगित किए जाने की अनाउंसमेंट की है. दरअसल भारत-पाक के बीच तनावपूर्ण हालातों के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. अभिनेता कमल हासन ने शुक्रवार को पोस्ट कर इसकी अनाउंसमेंट की है. पोस्ट में ये भी बताया गया है कि लॉन्च प्रोग्राम को रीशेड्यूल किया जाएगा और ये सही वक्त पर होगा.
ये जश्न मनाने का समय नहीं है
कमल हासन ने शुक्रवार को स्टेटमेंट जारी करते हुए अनाउंस किया, “ देश पहले आता है आर्ट इंतजार कर सकती है. देश की सीमा पर हो रहे घटनाक्रम और वर्तमान में हाई अलर्ट की स्थिति को देखते हुए, हमने ठग लाइफ के ऑडियो लॉन्च को रीशेड्यूल करने का फैसला किया है, जिसे ओरिजनली 16 मई के लिए शेड्यूड किया गया था, चूंकि हमारे सैनिक हमारी मातृभूमि की रक्षा में अडिग साहस के साथ फ्रंटलाइन पर डटे हुए हैं, इसलिए मेरा मानना है कि यह जश्न मनाने का नहीं, बल्कि शांत एकजुटता का समय है., नई तारीख की घोषणा बाद में, सही समय पर की जाएगी."
Statement from Kamal Haasan#Thuglife #ThuglifeFromJune5 #KamalHaasan #SilambarasanTR @ikamalhaasan #ManiRatnam @arrahman @SilambarasanTR_ #Mahendran @bagapath @trishtrashers @AishuL_ @AshokSelvan @abhiramiact @C_I_N_E_M_A_A #Nasser @manjrekarmahesh @TanikellaBharni… pic.twitter.com/jkMiXDBNG0
— Raaj Kamal Films International (@RKFI) May 9, 2025
कब रिलीज होगी 'ठग लाइफ'
'ठग लाइफ' 5 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मणिरत्नम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कमल हासन के अलावा तृषा कृष्णन, सिलंबरासन, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज, अभिरामी, नासर, अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और वैयापुरी भी हैं. 'ठग लाइफ' के साथ मणिरत्नम और कमल हासन 36 साल बाद फिर साथ आ रहे हैं, इससे पहले उनकी हिट फिल्म नायकन 1987 में रिलीज हुई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















