बेशर्म हैं ये लोग....प्रियंका चतुर्वेदी ने जॉन अब्राहम सहित 'ऑपरेशन सिन्दूर' पर फिल्म बनाने की होड़ में शामिल लोगों पर कसा तंज
Priyanka Chaturvedi: बीते दिन एक रिपोर्ट आई थी जिसमें खुलासा किया गया था कि बॉलीवुड में ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर टाइटल रजिस्टर्ड कराने की होड़ मच गई है. इस पर अब शिवसेना सासंद ने रिएक्ट किया है.

Priyanka Chaturvedi Slams Bollywood For Operation Sindoor Title: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत पीओके और पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए थे. इसके बाद से पूरे देश में देशभक्ति की लहर दौड़ गई है. इन सबके बीच बॉलीवुड में ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ को लेकर फिल्म बनाने की मारामारी देखी जा रही है. फिल्म मेकर इससे जुड़ा टाइटल हासिल करने की होड़ में हैं, ताकि इमोशनल एक्साइटमेंट को भुनाया जा सके. वहीं शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर भड़कते हुए अपना रिएक्शन दिया है.
'ऑपरेशन सिन्दूर' पर फिल्म बनाने की होड़ देख भड़कीं शिवसेना सांसद
'ऑपरेशन सिन्दूर' के नाम पर फिल्म बनाकर पैसे कमाने के लिए निर्माता उमड़ पड़े हैं. तमाम प्रोड्क्शन हाउस ने टाइटल रजिस्टर्ड कराने के लिए आवेदन भेजे हैं. इनमें जॉन अब्रहाम के प्रोडक्शन हाउस से लेकर आदित्य धर का प्रोडक्शन हाउस के नाम भी शामिल हैं. वहीं इसे लेकर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भड़क गई हैं. उन्होंने इससे जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर किया है और आलोचना करते हुए लिखा है, “ बेशर्म गिद्ध.”
Shameless vultures. pic.twitter.com/GHFSKBFdS2
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 9, 2025
IFTPC के पास आई ऑपरेशन सिन्दूर टाइटल के लिए एप्लिकेशन की बाढ़
बता दें कि हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफटीपीसी) के पास कई बड़े प्रोडक्शन हाउस द्वारा ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा टाइटल हासिल करने के लिए धड़ाधड़ एप्लिकेशन भेजे जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक आईएफटीपीसी के सुरेश अमीन के अनुसार, संगठन को बुधवार दोपहर 3 बजे से मेकर्स से टाइटल रजिस्टर्ड कराने के लिए एप्लिकेशन मिलने शुरू हो गए थे.
रिपोर्ट में आगे कहा है कि कि सुरेश ने बताया, "ऑपरेशन सिन्दूर का टाइटल हासिल करने के लिए निर्माताओं की ओर से आईएफटीपीसी में आवेदनों की बाढ़ आ गई है. हमें जो भी टाइटल मिले हैं, वे सभी मिशन के इर्द-गिर्द ही हैं. हमें टाइटल के लिए लगभग 10-12 आवेदन मिले हैं, जो सभी ऑपरेशन से रिलेटेड हैं." उन्होंने आगे कहा, "आवेदन बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस से आए हैं. उन्होंने कहा फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज के लिए भी हैं."
आवेदन भेजने वालों में इंडस्ट्री के कौन से बड़े नाम हैं शामिल?
वहीं रिपोर्ट में आगे लिखा गया है, इंडस्ट्री के कई बड़े नामों ने अपने आवेदन भेजे हैं. इनमें जॉन अब्राहम का प्रोडक्शन बैनर, आदित्य धर का प्रोडक्शन हाउस, महावीर जैन की कंपनी, अशोक पंडित, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर जैसे नाम शामिल हैं. ज़ी स्टूडियो, रिलायंस, जेपी फिल्म्स, बॉम्बे शो स्टूडियो और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर जैसे स्टूडियो भी इस रेस में शामिल हैं।
जब टाइटल की बात आती है, तो एप्लिकेशन में ऑपरेशन सिंदूर, ऑपरेशन सिंदूर मैग्नम, पहलगाम: द हॉरिफ़िक टेरर, द पहलगाम टेरर और सिंदूर ऑपरेशन जैसे नाम शामिल हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















