ओटीटी पर भी नहीं रह पाएगा 'सिकंदर' का एक तरफा राज, तीन दिन बाद ही आ धमकेगी ये 'हिट' फिल्म
Hit 3 The Third Case OTT Release Date: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का ओटीटी पर नानी की फिल्म से होगा. जहां 'सिकंदर' 25 मई को ओटीटी पर आ रही है तो वहीं नानी की फिल्म भी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है.

Hit 3 The Third Case OTT Release Date: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का बॉक्स ऑफिस पर साउथ की कुछ फिल्मों से क्लैश हुआ था. अब फिल्म 25 मई, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. लेकिन यहां भी 'सिकंदर' को क्लैश का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि चार दिन बाद ही साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है.
नानी की फिल्म 'हिट 3: द थर्ड' केस 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब थिएट्रिकल रिलीज के एक महीने बाद ही फिल्म ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. नानी की ये मर्डर-मिस्ट्री फिल्म 29 मई 2025 को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रही है. इसकी जानकारी खुद ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया पर दी है.
View this post on Instagram
5 भाषाओं में ओटीटी पर आएगी 'हिट 3: द थर्ड'
'हिट 3: द थर्ड' केस पांच भाषाओं में ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- 'वो करीबियों के लिए अर्जुन है और अपराधियों के लिए सरकार. 29 मई को नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में हिट: द थर्ड केस देखें.'
'सिकंदर' की ओटीटी रिलीज डेट भी हुई अनाउंस
बता दें कि नेटफ्लिक्स ने सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की ओटीटी रिलीज डेट भी अनाउंस की है. फिल्म से सलमान खान का पोस्टर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा है- 'सुना है बहुत लोग 'सिकंदर' का इंतजार कर रहे थे? 'सिकंदर' आ गया है नेटफ्लिक्स पर राज करने. 'सिकंदर' देखें, 25 मई को नेटफ्लिक्स पर.'
View this post on Instagram
'हिट 3: द थर्ड' के बारे में
हिट: द थर्ड में नानी ने एसपी अर्जुन सरकार का किरदार निभाया है. उनके साथ श्रीनिधि शेट्टी लीड रोल में नजर आई हैं. ये एक मर्डर-मिस्ट्री है जिसमें अर्जुन देश भर में एक जैसे तौर-तरीकों से की गई हत्याओं को सुलझाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























