Hanuman Box Office Collection Day 3: 'गुंटूर कारम' के आगे भी चला 'हनुमान' का बोलबाला! तीसरे दिन भी करोड़ों छाप रही तेजा सज्जा की फिल्म
Hanuman Box Office Collection Day 3: 'हनुमान' को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है.

Hanuman Box Office Collection Day 3: तेजा सज्जा स्टारर फिल्म 'हनुमान' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका था जिसने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. अब 12 जनवरी को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. यहां तक कि लोग इसे साल 2023 की फिल्म 'आदिपुरुष' से भी कंपेयर करते हुए इसे बेहतर बता रहे हैं.
'हनुमान' अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. पहले दिन ही फिल्म ने 8.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला और 12.25 करोड़ के कारोबार के साथ कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली. वहीं अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक 'हनुमान' ने अब तक (शाम 5 बजकर 30 मिनट तक) 10.24 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 31.19 करोड़ रुपए हो गया है.
| Day 1 | ₹ 8.05 करोड़ |
| Day 2 | ₹ 12.45 करोड़ |
| Day 3 | ₹ 10.24 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) |
| कुल | ₹ 31.19 करोड़ |
इन फिल्मों के साथ टकराई 'हनुमान'
बता दें कि 12 जनवरी को 'हनुमान' का सिनेमाघरों में कई फिल्मों के साथ क्लैश हुआ है. फिल्म थिएटर्स में महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' से टकराई. तेजा सज्जा की फिल्म भले ही 'गुंटूर कारम' को मात न दे सकी लेकिन धनुष की 'कैप्टन मिलर', शिवकार्तिकेय की 'अयलान' और विजय सेतुपति की 'मैरी क्रिसमस' भी को पछाड़ने में कामयाब रही है.
View this post on Instagram
'हनुमान': डायरेक्टर और स्टारकास्ट
प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हनुमान' को आरकेडी स्टूडियो के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी शरथकुमार, विनय राय और राज दीपक शेट्टी भी दिखाई दिए हैं.
Source: IOCL
























