Devara Box Office Collection Day 7: 'देवरा' ने हफ्ते भर में किया रिकॉर्ड ब्रेक कलेक्शन, 'टाइगर जिंदा है' को पछाड़ा
Devara Part 1 Box Office Collection Day 7: 'देवरा- पार्ट 1' को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है. फिल्म ने हर रोज करोड़ों का कलेक्शन किया है और पहले हफ्ते के कलेक्शन में सलमान खान को पछाड़ दिया है.
Devara Part 1 Box Office Collection Day 7: 'देवरा- पार्ट 1' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. लंबे इंतजार के बाद फिल्म ने 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी और एक शानदार ओपनिंग करने में कामयाब रही. जूनियर एनटीआर स्टारर इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को रिलीज हुए अब एक हफ्ता हो गया है और इस दौरान फिल्म ने हर रोज करोड़ों का कलेक्शन किया है. फिल्म ने सलमान खान की फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
सैकनिल्क के मुताबिक 'देवरा- पार्ट 1' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 82.5 करोड़ रुपए छापे थे. दूसरे दिन फिल्म ने 38.2, तीसरे दिन 39.9 और चौथे दिन 12.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. पांचवें दिन फिल्म ने 14 करोड़ और छठे दिन 21 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. अब सातवें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं.
'देवरा- पार्ट 1' का डे-वाइज कलेक्शन
दिन | कलेक्शन |
---|---|
Day 1 | ₹ 82.5 करोड़ |
Day 2 | ₹ 38.2 करोड़ |
Day 3 | ₹ 39.9 करोड़ |
Day 4 | ₹ 12.75 करोड़ |
Day 5 | ₹ 14 करोड़ |
Day 6 | ₹ 21 करोड़ |
Day 7 | ₹ 7.25 करोड़ |
कुल | ₹ 215.6 करोड़ |
'देवरा- पार्ट 1' ने 'टाइगर जिंदा है' को पछाड़ा
जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' ने रिलीज के पहले हफ्ते घरेलू में 213.44 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ फिल्म ने सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते कुल 206.04 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था, जो कि 'देवरा- पार्ट 1' से कम है.
View this post on Instagram
वर्ल्डवाइड भी शानदार कलेक्शन
कोरातला शिव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' वर्ल्डवाइड भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिलहाल 6 दिनों के आंकड़े सामने आए हैं. बॉलीमूवी व्यूज के मुताबिक फिल्म ने 334 से 336 करोड़ रुपए तक कमा लिए हैं.
ये भी पढ़ें: सलमान खान संग किया डेब्यू, दे चुकी हैं 15 फ्लॉप फिल्में, OTT पर एक शो का चार्ज करती हैं 2 करोड़