Dasara BO Collection: दमदार ओपनिंग के बाद दूसरे दिन घट गई ‘दसरा’ की कमाई, नानी की फिल्म ने शुक्रवार को इतना किया बिजनेस
Dasara Box Office Collection: दमदार ओपनिंग करने के बाद नानी स्टारर फिल्म ‘दसरा’ की दूसरे दिन की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मेकर्स को अब वीकेंड पर कलेक्शन में उछाल आने की उम्मीद है.

Dasara Box Office Collection Day 2: साउथ के नेचुरल स्टार नानी और कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म ‘दसरा’ रामनवमी (30 मार्च) के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की ओपनिंग बेहद शानदार रही. पहले दिन नानी की फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ पड़ी जिसके चलते ‘दसरा’ ने टिकट खिड़की पर काफी शानदार कलेक्शन कर लिया. वहीं अब फिल्म की कमाई के दूसरे दिन के आंकड़े भी आ गए हैं चलिए जानते हैं शुक्रवार को ‘दसरा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ बटोरे?
‘दसरा’ ने दूसरे दिन कितनी कमाई की?
नानी की पैन इंडिया प्रोजेक्ट ‘दसरा’ ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है. फिल्म के जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस पर सिनेमा हॉल में तालियां और सीटी बज रही है. इसी के साथ नानी और कीर्ति की रोमांटिक केमिस्ट्री भी काफी पसंद की जा रही है. फिल्म की ओपनिंग जबरदस्त रही थी और इसने पहले दिन 23.2 करोड़ का कारोबार दिया था.
इस बीच ‘दसरा’ की कमाई के दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो शुक्रवार को फिल्म की कमाई में काफी गिरावट दर्ज की गई है. सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक ‘दसरा’ ने रिलीज के दूसरे दिन टिकट खिड़की पर 12 करोड़ बटोरे. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 35.20 करोड़ रुपये हो गई है. ‘दसरा’ की दूसरे दिन की कमाई ने मेकर्स को झटका दिया है हालांकि उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल आएगा.
‘दसरा’ की स्टार कास्ट
‘दसरा’ को श्रीकांत ओडेला ने डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म में नानी और कीर्ति सुरेश के अलावा दीक्षित शेट्टी, शाइन टॉम चाको, समुथिरकानी, साई कुमार सहित कई और कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म की म्यूजिक अच्छा है और इसे संतोष नारायणन ने दिया है. ‘दसरा’ की कहानी की बात करें तो ये गोधवारीखानी के वीरलापल्ली गांव के लोगों की कहानी है. इस गांव में दो गुटों के बीच पॉलिटिक्स है.
ये भी पढ़ें;-इवेंट में Priyanka-Karan की दिखी बॉन्डिंग, एक दूसरे को गले लगाते आए नजर, क्या कंगना का दावा पड़ गया उल्टा!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















