(Source: Poll of Polls)
Coolie Worldwide Collection: रजनीकांत की फिल्म गई 400 करोड़ के पार, मगर कमाई हो रही है लगातार काम
Coolie Worldwide Collection: रजनीकांत की कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड शानदार कमाई कर ली है मगर अब इसके कलेक्शन में गिरावट आ गई है.

रजनीकांत की फिल्म कुली ने ओपनिंग वीकेंड पर धमाल मचा दिया था. ये फिल्म कई फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है. मगर सोमवार से ही इसकी कमाई में गिरावट आने लगी है. फिल्म का कलेक्शन जैसे कम हो रहा है उसे देखकर एनालिस्ट के प्रिडिक्शन भी आने लगे हैं. कुली का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ चुका है. फिल्म ने 400 करोड़ कमा लिए हैं मगर इसके 500 करोड़ होने में बहुत समय लगने वाला है आइए आपको फिल्म के डाउनफॉल के बारे में बताते हैं.
कुली इंडिया में अब तक ग्रॉस 248 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं इसके ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो ये 153 करोड़ हो गया है. जिसके बाद वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ हो गया है. ये सारी कमाई ओपनिंग वीकेंड पर ही हुई है.
फिल्म की कमाई हुई कम
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया में सोमवार और मंगलवार को कुली के कलेक्शन में 25 परसेंट की गिरावट आई है. वहीं हिंदी वर्जन में 20 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है वो भी सिर्फ डिस्काउंट की वजह से. साउथ में तो फिल्म की कमाई 30 परसेंट तक कम हो गई है. कुली अब अपने लो लेवल पर जा रही है और इसे अच्छी कमाई के लिए स्टेबल होना जरुरी है. फिल्म पहले हफ्ते में 260-263 करोड़ तक कमाई कर लेगी मगर उसके बाद फिल्म के 300 करोड़ कमाने की भी गारंटी नहीं है.
View this post on Instagram
किया इतना कलेक्शन
कुली के हर दिन के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन इसने 75.50 करोड़, दूसरे दिन 63 करोड़, तीसरे दिन 46.25 करोड़, चौथे दिन 40.50 करोड़, पांचवें दिन 13 करोड़ और छठे दिन सिर्फ 10 करोड़ कमाए हैं.
कुली ने ओपनिंग बहुत बड़े नंबर के साथ की थी. पहले दिन रजनीकांत का जलवा देखने को मिला था मगर उसके बाद धीरे-धीरे कम होने लगा. लोकेश कनगराज एक बार फिर ऑडियंस को इंप्रेस नहीं कर पाए हैं. लगता है आमिर खान का कैमियो भी फिल्म के काम नहीं आ पाया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























