Allu Arjun Birthday: 43वें बर्थडे पर अल्लू अर्जुन ने फैमिली संग किया सेलिब्रेशन, फैन्स को दी ये बड़ी खुशखबरी
Allu Arjun Birthday Celebration: साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर अल्लू अर्जुन आज 43 साल के हो चुके हैं. एक्टर ने अपना बर्थडे फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया.

Allu Arjun Birthday: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर ने अपने खास दिन का जश्न बेहद सादगी से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मनाया. इसकी झलक अब एक्टर की वाइफ स्नेहा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें एक्टर अपनी फैमिली के साथ केक काटते दिखे. फोट अब तेजी से वायरल भी हो रही है.
परिवार संग अल्लू अर्जुन ने मनाया बर्थडे
अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी ने एक्टर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने एक्टर को बधाई दी औऱ लिखा, 'हैप्पी बर्थडे.' इस तस्वीर में अल्लू अर्जुन पत्नी स्नेहा रेड्डी और दोनों बच्चों के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं.

अल्लू अर्जुन ने फैंस को दी ये गुड न्यूज
बता दें कि पिछले काफी दिनों से ये चर्चा चल रही थी कि अल्लू अर्जुन और एटली कुमार साथ में फिल्म बनाने वाले हैं. वहीं एक्टर के बर्थडे के दिन इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया है. इसके लिए एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो एटली कुमार के संग नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों सन पिक्चर्स के ऑफिस जाते हुए दिखाई दिए. वीडियो शेयर कर एक्टर ने लिखा, ‘लैंडमार्क सिनेमैटिक इवेंट के लिए तैयार हो जाइए. #AA22xA6 - सन पिक्चर्स की ओर से एक शानदार कृति.’
View this post on Instagram
'पुष्पा 2' में नजर आए थे अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन आखिरी बार फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' में नजर आए थे. पहले पार्ट की तरह एक्टर की ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. फिल्म में रश्मिका मंदाना भी उनके साथ नजर आई थी. बताते चलें कि अल्लू अर्जुन को असली पहचान सुकुमार की फिल्म 'आर्या' से मिली थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
ये भी पढ़ें -
'दुपहिया' एक्टर ने खरीदी चार पहिया, स्ट्रगल में साथ देने वाली बीवी को गिफ्ट की BMW X5
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























