एक्सप्लोरर
अजय देवगन के साथ पान मसाला का एड करने पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं शाहरुख खान, यहां देखिए Memes
पान मसाला कंपनी 'विमल' के लिए शाहरुख खान और अजय देवगन ने साथ मिलकर एक एड शूट किया है. इस जोड़ी को कई सालों बाद टीवी पर एक साथ देखा गया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग शाहरुख को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इन दिनों शाहरुख का ब्रांड वैल्यू घट गया है.

बहुत कम बार ऐसा देखने को मिला है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और सुपरस्टार अजय देवगन एक साथ बड़े पर्दे पर दिखे हों. लेकिन हाल ही में दोनों ने एक साथ एक एड शूट कर लोगों को चौंका दिया है. शाहरुख ने अजय देवगन के साथ पान मसाला कंपनी 'विमल' के लिए एड किया है. हालांकि, एड देखने के बाद लोग शाहरुख को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.
शाहरुख और अजय देवगन की जोड़ी को सालों बाद टीवी पर देखा गया है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. हालांकि, लोगों का कहना है कि शाहरुख के ब्रांड वैल्यू पहले से कम हुआ है और यही वजह है कि वे अब पान मसाला कंपनी के लिए भी एड बना रहे हैं. इस एड से जुड़े कई मिम्स अब सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं.
जमकर ट्रोल किए जा रहे शाहरुख
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, "इतने सालों बाद यह जोड़ी टीवी पर दिखी है. उन्हें कुछ फिल्में भी साथ करनी चाहिए." एक यूजर ने शाहरुख को ट्रोल करते लिखा, "आपका ब्रांड वैल्यू गिरता जा रहा है. आप इस स्तर का काम नहीं कर सकते हैं." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "जो काम डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स नहीं कर पाए, वह काम विमल कंपनी ने कर दिखाया. कम से कम इसी वजह से दोनों साथ तो दिखे."
When all director, producer's, and whole Bollywood failed to do so,#vimal make it possible and bring them together.#SRK in #vimal ad pic.twitter.com/sll9PtumP8
— Aftab alvi Siddiqui | آفتاب صدیقی???????? (@AlbiAftab) March 20, 2021
Relax Guys #ShahRukhKhan did Vimal ad & he has the reason pic.twitter.com/WvKAjb80Oe
— VEER (@REMINISCENTVEER) March 20, 2021
जल्द ही फिल्म पठान में आएंगे नजर बता दें कि शाहरुख खान जल्द ही फिल्म पठान में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह मुख्य किरदार में दिखेंगे. इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. वहीं, एक्टर जॉन अब्राहम भी अहम किरदार में दिखेंगे. इस फिल्म में सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे. शाहरुख और सलमान के फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.Shahrukh Khan also joins the Vimal Ad campaign*#Vimal #SRKians #AjayDevgn SRK Fans :???? pic.twitter.com/ZDlNmbytLm
— Jatin Trivedi (@JatinTrivedi26) March 20, 2021
ये भी पढ़ें-
मिताली राज के रोल के लिए क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रही हैं Taapsee Pannu, सीख रही हैं शॉट लगाना
आखिर क्यों अजीब थी निक जोनस और उनकी मां मधु चोपड़ा की पहली मुलाकात, Priyanka Chopra ने बताया
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL




























