Shahrukh Khan Sister: गुमनामी की जिंदगी काट रही हैं Shahrukh Khan की बहन Shehnaz, इस दर्दनाक हादसे ने छिन लिया सबकुछ
क्या आप जानते हैं कि शाहरुख की बहन शहनाज की जिंदगी एक दर्दनाक हादसे ने किस तरह बदलकर रख दी है. नहीं...तो आइए हम बताते हैं.

Shahrukh Khan Sister Shehnaz: अभिनेता शाहरुख खान आज बॉलीवुड के बादशाह के नाम से जाने जाते हैं. शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में खास पहचान अपनी मेहनत और दमदार अभिनय के बदौलत हासिल की है. किंग खान के फैन्स हमेशा उनके सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहते हैं. यही वजह है कि आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद भी शाहरुख के फैन्स उनके साथ थे. शाहरुख की फैमिली के बारे में सभी जानते हैं, लेकिन किंग खान की फैमिली का एक ऐसा शख्स भी है जिनका नाम बहुत ही कम लोग जानते हैं.
शाहरुख की वाइफ गौरी, बेटे आर्यन, अबराम और सुहाना तो हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. लेकिन हम शाहरुख के जिस फैमिली मेंबर की बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं बल्कि खुद उनकी बहन शहनाज (Shehnaz Lalarukh) हैं. शहनाज लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं लेकिन उनकी कहानी बेहद दर्दनाक है.
शाहरुख की बहन शहनाज का पूरा नाम शहनाज लालारुख है. शहनाज हाल ही में आर्य़न की जेल की रिहाई के बाद मन्नत में नजर आई थीं. शहनाज से जुड़े इस बेहद दर्दनाक किस्से के बारे में SRK भी अपने एक इंटरव्यू में जिक्र कर चुके हैं. उन्होंने बताया था शहनाज काफी लंबे समय तक डिप्रेशन का शिकार रही हैं. किंग खान ने बताया था कि उनकी बहन बेहद पढ़ी-लिखी हैं, लेकिन एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी को बदल कर रख दिया था.
View this post on Instagram
उन्होंने किस्सा शेयर करते हुए कहा था कि उनके पिता के निधन के बाद शहनाज बिल्कुल सीधी खड़ी रह गई थी. पापा की डेड बॉडी देखकर बस वह देखती ही रही, न वो रो रही थी, न कुछ कह रही थी और अचानक गिर पड़ीं और उनका सिर जमीन से जाकर लगा. इस हादसे में उनके सिर में गहरी चोट लगी थी. उन्होंने आगे बताया कि फिल्म DDLJ की शूटिंग के दौरान उनका इलाज स्विटजरलैंड में चल रहा था, इंडिया में तो डॉक्टर्स ने जवाब दे दिए थे कि वो नहीं बच पाएंगी.
यह भी पढ़ें:- Sooryavanshi: Diwali पर रिलीज Rohit Shetty की इन 5 फिल्मों ने मचाया था धमाल, क्या Sooryavanshi कर पाएगी बंपर कमाई?
Source: IOCL


























