सारा अली खान ने शेयर किया नया वीडियो, देखें उनका ये शायराना पोस्ट
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. अपने बारे में फैंस को बताने के लिए सारा अक्सर पोस्ट शेयर करती हैं. ताजा वीडियो में सारा बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

मनोरंजन से हटकर सारा अली खान का एक नया रूप देखने को आया है. उन्होंने अपने फैंस का स्वागत शायरी से किया. 'सारा की शायरी' नाम से अपने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट बिल्कुल शायराना है. एक्ट्रेस ने शायरी को पूरा करने के लिए खुद के एक शानदार वीडियो का सहारा लिया. वीडियो में बोट राइडिंग का लुत्फ लेते हुए सारा को देखा जा सकता है. सारा हमेशा की तरह खूबसूरत दिखाई दे रही हैं क्योंकि वीडियो में उन्हें सफेद सूट पहने देखा जा सकता है. हवा के झोंके से उनके बाल उड़ रहे हैं.
सारा अली खान बनीं 'शायरा'
कैप्शन में उन्होंने उड़े जब जब झुलफें गाने से एक पंक्ति का हवाला दिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "उड़े जब जब झुलफें तेरी" और खुद की शायरी की. सारा की शायरी 'खुश रहने' के बारे में है. सारा ने लिखा, "भले ही आप डरावने लग रहे हों. अपने दिमाग में, आप एक परी हैं. इसलिए खुश रहें. चेरी खाएं."
View this post on Instagram
फैंस का नए पोस्ट से स्वागत
इंस्टाग्राम पर सारा ने अपनी बोट राइडिंग की एक तस्वीर भी डाली. कम से कम मेकअप लुक और सफेद सूट में एक्ट्रेस सुंदर दिखाई दे रही हैं. तस्वीर के आसमान से घिरा हुआ दिखाई दे रहा है.
View this post on Instagram
Toofaan Review: अजीज अली बॉक्सर बन कर छाए फरहान, राकेश ओमप्रकाश मेहरा लौटे पुराने रंग में
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























