सपना चौधरी ने Jabar Bharota गाने पर किया लाजवाब डांस, 9 करोड़ बार देखा जा चुका है वीडियो
सपना चौधरी का एक डांस वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर छाया हुआ है. वीडियो में सपना हरियाणवी सॉन्ग 'जबर भरोटा' पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं.

Sapna Choudhary Haryanvi Song Jabar Bharota Video: हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनके डांस वीडियो और सॉन्ग यूट्यूब पर मिलियन की संख्या में देखे जाते हैं, तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि डांसिंग क्वीन की फैन फॉलोइंग कितनी अधिक है. टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' कंटेस्टेंट रह चुकी सपना चौधरी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और डांस वीडियो शेयर कर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. इन दिनों यूट्यूब पर देसी क्वीन सपना चौधरी का एक जबरदस्त डांस वीडियो छाया हुआ है.
वीडियो में सपना हरियाणवीं गाने 'जबर भरोटा' पर डांस करती नजर आ रही हैं. स्टेज शो के दौरान सपना चौधरी की एनर्जी काफी गजब की है. नीले और गोल्डन कलर के सूट में सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कमेंट कर सपना के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन की तारीफ करने वालों का तांता लगा हुआ है. सपना चौधरी का ये डांस वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इसे यूट्यूब पर 9 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. सपना के इस डांस वीडियो को Haryanvi Hits के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.
हाल ही में सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह देसी लुक में नजर आ रही हैं. सपना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'' आसमां इस दिखावे के दौर में सादगी सिखाती हूं, गर्व करते है जहां लोग शहरी बताने में.. मैं गर्व से आज भी देहाती बताती हूं..बिकाऊ है ज़मीर जहां चंद काग़ज़ों के लिए.. इस सौदेबाज जमाने में, मैं दुआ कमाती हूं.. इस दिखावे के दौर में सादगी सिखाती हूं..नीले आसमां की बेटी हूं हवा की छोटी बहन हूं..कईयों के लिए ऑक्सिजन हूं किसे के लिए तूफ़ान..मस्ती से बहती हूं जिधर बहना चाहती हूं..इस दिखावे के दौर में सादगी सिखाती हूं.''
ये भी पढ़ें:
एक्ट्रेस सारा खान हुईं कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया के जरिए खुद दी जानकारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























