Indian Idol के पहले विनर अभिजीत सावंत हिट गाने देने के बाद भी नहीं बचा पाए अपना करियर
आपको सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol)के पहले विनर अभिजीत सावंत (Abhijeet Sawant) तो याद ही होंगे?

आपको सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) के पहले विनर अभिजीत सावंत (Abhijeet Sawant) तो याद ही होंगे? अभिजीत सावंत ने 'इंडियन आइडल' के पहले सीजन में अपनी आवाज़ से लाखों दिलों में जगह बनाई थी. मुंबई के अभिजीत सावंत ने ना सिर्फ इंडियन आइडल का खिताब जीता बल्कि वो 'जो जीता वही सुपरस्टार' और 'एशियन आइडल' में भी रनरअप रह चुके हैं. जैसे-जैसे अभिजीत की उम्र बढ़ती गई वैसे-वैसे संगीत को लेकर उनका शौक भी बढ़ा.
ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद अभिजीत सावंत ने संगीत को ही अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया था. अभिजीत ने साल 2005 में 'इंडियन आइडल' के पहले सीजन में भाग लिया और उसमें जीत भी हासिल की. इस शो को जीतने के बाद अभिजीत रातों रात मशहूर हो गए थे. 'इंडियन आइडल' का खिताब जीतने के बाद अभिजीत सावंत की पहली म्यूजिक एलबम भी लोगों के बीच खूब पॉपुलर हुई, जिसका नाम था 'आपका अभिजीत'. उनका पहला गाना 'लफ्जों में कह ना सकूं, बिन कहे भी रह ना सकूं', आज भी दर्शकों को याद है. इस गाने में आपको तमन्ना भाटिया भी दिखाई देंगी. वहीं इस एलबम का एक और गाना 'मोहब्बतें लुटाऊंगा गाना' बहुत बड़ा हिट हुआ.
View this post on Instagramरंगों का खेल दिल मे होता क्या पता किसीका black n white भी favorite ho! . . . . . . . . . . . . .
पहली म्यूजिक एलबम के हिट होने के बाद अभिजीत की दूसरी एलबम 'जुनून' भी फैंस को काफी पसंद आई. इसके अलावा अभिजीत, इमरान हाशमी, सोनू सूद और तनुश्री दत्ता की फिल्म 'आशिक बनाया आपने' में भी गाना गा चुके हैं. हालांकि फिल्मों में गाना गाने का मौका उन्हें कम ही मिला जिसके बाद अभिजीत डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 4' में दिखाई दिए थे. इस शो के बाद उन्होंने एक्टिंग में हाथ आज़माया और साल 2009 में फिल्म 'लॉटरी' में एक्टिंग करते हुए भी नज़र आए. फिर साल 2018 में अभिजीत ने शिवसेना जॉइन की थी. अब वो पूरी तरह लाइमलाइट से दूर पॉलिटिक्स में अपना करियर बना रहे हैं.
Source: IOCL


























