Sardaar ji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ पर भड़के कुमार विश्वास, बोले - ‘अहंकार में भूल गए कि उन्हें बनाया किसने..’
Kumar Vishwas Talks About Diljit Dosanjh: कवि कुमार विश्वास हाल ही में सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ पर बरसते दिखे. उन्होंने कहा कि, 'वो भूल गए हैं कि उन्हें देश की जनता ने बनाया है.'

Kumar Vishwas Angry On Diljit Dosanjh: पंजाब के फेमस सिंगर और एक्टर इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. दरअसल एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग नजर आ रहे हैं. इसको लेकर हर कोई एक्टर पर भड़का हुआ नजर आ रहा है. मीका सिंह समेत कई सिंगर्स के बाद अब कवि और पूर्व राजनेता कुमार विश्वास ने भी दिलजीत को खूब खरी-खोटी सुनाई.
‘मुझे पाकिस्तान में बुलाया जाता है, लेकिन में गया नहीं’
दरअसल कुमार विश्वास हाल ही में एनडीटीवी इंडिया के एक प्रोग्राम में पहुंचे थे. जहां उनसे दिलजीत दोसांझ की कंट्रोवर्सी पर सवाल किया गया. इसपर वो कहते हैं कि, ‘मुझे 50 बार पाकिस्तान बुलाया गया है. लेकिन मैं गया नहीं. मेरी वहां की आवाम से दुश्मनी नहीं है, सब अच्छा लेकिन, जिस तरह के अमन की बात वो करते हैं, उसे अपने तक ही सीमित रखे.’
View this post on Instagram
कुछ स्टार्स में अहंकार आ गया है - कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने दिलजीत को लेकर कहा कि, ‘कुछ सितारे अहंकार में ये भूल गए हैं कि उन्हे बनाया किसने हैं. इसलिए वो कह देते हैं कि हम तो किसी के लिए भी गाना लिखेंगे, उनके साथ काम करेंगे. फिर वो कलाकार चाहे हमारे देश और जावानों के लिए कितना भी बुरा बोले. ये बिल्कुल गलत है. हमें याद रखना चाहिए कि हमें उसी जनता ने बनाया है जिसके घर का जवान तिरंगे में लिपटकर घर आ रहा है, या जिसके घर बम गिर रहा है.’
मीका सिंह ने की थी ये डिमांड
मीका सिंह ने दिलजीत के लिए अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘गलती किसी से भी हो सकती है. लेकिन गलती के बाद एक शब्द बहुत मायने रखता है - ‘सॉरी’. अगर दिलजीत ने गलती की है तो हम सब उन्हें माफ कर देंगे. लेकिन उन्हें माफी मांगनी होगी और फिल्म से सभी आपत्तिजनक सीन हटाने होंगे. बस इतना ही. नफरत नहीं, सिर्फ सम्मान. देश पहले.’
पैसा कमाए के बहुत मौक़ा मिल जाला ...
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) June 27, 2025
पर जब बात देश से होखे तS डिसीजन में भी देश हित ही होखे के चाही! 🙏🏻#sardarji3
खेसारी लाल यादव ने भी किया विरोध
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने भी दिलजीत दोसांझ का विरोध किया. उन्होंने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा कि, ‘पैसा कमाने के बहुत मौक़ा मिल जाते हैं...पर जब बात देश से होती है तो डिसीजन में भी देश हित ही होना चाहिए..’
ये भी पढ़ें -
कैसा बॉयफ्रेंड चाहती हैं फातिमा सना शेख? विजय वर्मा संग डेटिंग की खबरों के बीच किया बड़ा खुलासा
टॉप हेडलाइंस

