(Source: ECI | ABP NEWS)
कैसा बॉयफ्रेंड चाहती हैं फातिमा सना शेख? विजय वर्मा संग डेटिंग की खबरों के बीच किया बड़ा खुलासा
Fatima Sana Shaikh Love Life: फातिमा सना शेख हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर पहुंची. जहां उन्होंने लव लाइफ पर बात करते हुए ये खुलासा किया कि वो कैसा बॉयफ्रेंड चाहती हैं.

The Great Indian Kapil Show: नेटफ्लिक्स का पॉपुलर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) अपने तीसरे सीजन के साथ ओटीटी पर धमाल मचा रहा है. शो के पहले एपिसोड में बतौर गेस्ट सलमान खान नजर आए थे. वहीं अब ‘मेट्रो इन दिनों’ की टीम ने कपिल शर्मा के शो पर शिरकत की. इसी दौरान फातिमा सना शेख ने अपने बॉयफ्रेंड को लेकर एक बड़ा खुलासा किया.
कपिल के शो में पहुंची 'मेट्रो…इन दिनों' की टीम
नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम पेज पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का एक नया प्रोमो सामने आया है. इसमें 'मेट्रो…इन दिनों' की टीम कपिल के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. फातिमा के सथ अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकना सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अली फजल और फिल्ममेकर अनुराग बासु भी दिखाई दिए. इन सभी से कपिल फनी सवाल कर रहे हैं. इसी बीच फातिमा से उनके बॉयफ्रेंड को लेकर भी सवाल किया जाता है. जिसका वो चौंकाने वाला जवाब देती हैं.
View this post on Instagram
कैसा बॉयफ्रेंड चाहती हैं फातिमा सना शेख?
दरअसल कपिल शर्मा शो फातिमा सना शेख से पूछते हैं कि, ‘उन्हें कैसा बॉयफ्रेंड चाहिए?’ तो इसका रिप्लाई करते हुए एक्ट्रेस फटाक से बोलती हैं कि कपिल बिल्कुल आपके जैसा ही चाहिए, ये सुनकर कपिल भी शर्माने लगते हैं और ऑडियंस ठहाके लगाकर हंसने लगती है. वहीं कपिल आदित्य को कहते हैं कि आपके साथ जो भी एक्ट्रेस काम करती हैं उनकी शादी हो जाती है. तो क्या अब फातिमा और सारा का नंबर है, तो एक्टर भी स्माइल करने लगते हैं.
विजय वर्मा संग डेटिंग को लेकर चर्चा में हैं एक्ट्रेस
बता दें कि पिछले कई दिनों से ये खबरें सामने आ रही है कि विजय वर्मा एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया से अलग होने के बाद फातिमा सना शेख को डेट कर रहे हैं. दोनों को हाल ही में एक कैफे में हग करते हुए देखा गया था. इसपर बात करते हुए फातिमा ने एक इंटरव्यू में क्लियर किया था कि वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. बात करें 'मेट्रो…इन दिनों' की तो ये 4 जुलाई को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें -
The Family Man S3 की पहली वीडियो आ गई है, जयदीप अहलावत का फर्स्ट लुक, मनोज बाजपेयी का एक्शन दमदार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























