वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद रमेश तौरानी कोविड से संक्रमित
कई बॉलीवुड हस्तियां हाल ही में कोविड से संक्रमित हुई हैं. आज बॉलीवुड फिल्ममेकर रमेश तौरानी ने बताया है कि कोरोना की पहली डोज लेने के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

फिल्म निमार्ता रमेश तौरानी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम पर खबर साझा की, जिसमें बताया गया कि वह वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद कोविड पॉजिटिव निकले हैं.
रमेश तौरानी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "मैं जांच में कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं और बीएमसी को सूचित किया है. मैं सभी सावधानियों का पालन कर रहा हूं और ठीक होने के लिए दवाइयां ले रहा हूं. यदि आपने पिछले 2 सप्ताह में मुझसे इंटरेक्ट किया है तो कृपया जांच करवाएं. मैंने अपनी पहली वैक्सीन खुराक ली है. जल्द ही इससे ठीक होने की उम्मीद है. कृपया मास्क पहनें और सुरक्षित रहें!"
कई बॉलीवुड हस्तियां हाल ही में कोविड से संक्रमित हुई हैं.
बुधवार को, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की टीम ने घोषणा की कि अभिनेता कोविड से संक्रमित हो गए हैं और घर पर क्वारंटीन में हैं. सोमवार को अभिनेता कार्तिक आर्यन ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह कोविड से संक्रमित हो गए हैं.
हाल ही में जांच में कोविड पॉजिटिव निकली अन्य बॉलीवुड हस्तियों में अभिनेता रणबीर कपूर, फिल्मकार संजय लीला भंसाली, अभिनेता मनोज वाजपेयी, सिद्धांत चतुवेर्दी, तारा सुतारिया और अभिनेता-फिल्मकार सतीश कौशिक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Thalaivi Trailer Launch: बालों में गजरा, माथे पर लाल बिंदी और कांजीवरम साड़ी में दिखीं Kangana Ranaut, देखकर उनसे नज़रें नहीं हटा पाएंगे आप

