अक्षय कुमार ने बहन अलका को डेडिकेट की फिल्म Raksha Bandhan, आज से शूटिंग शुरु
Raksha Bandhan Movie: अक्षय कुमार ने शूटिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. साथ ही खिलाड़ी कुमार ने बताया है कि ये फिल्म वो अपनी बहन अलका को डेडिकेट कर रहे हैं.

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म रक्षाबंधन की शूटिंग आज से शुरु कर दी है. ये फिल्म आनंद एल रॉय बना रहे हैं. कुछ समय पहले ही इसकी घोषणा हुई थी.
अक्षय कुमार ने शूटिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. साथ ही खिलाड़ी कुमार ने बताया है कि ये फिल्म वो अपनी बहन अलका को डेडिकेट कर रहे हैं.
अक्षय ने आज सोशल मीडिया पर लिखा, ''मैं अलका के साथ ही बड़ा हुआ और वही मेरी पहली दोस्त बनीं. ये सबसे सहज दोस्ती थी. आनंद एल रॉय की ये फिल्म रक्षाबंधन में उसे और अपनी इस खास बॉन्डिंग को डेडिकेट करता हूं. आज शूटिंग का पहला दिन है और आपके प्यार, दुआओं की जरुरत है.''
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर लीड रोल में दिखेंगी. ये जोड़ी इससे पहले Toilet: Ek Prem Katha में नज़र आ चुकी है. ये जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है.

इस फिल्म में भूमिका के अलावा दिपिका खन्ना, सादिया और स्मृति श्रीकांत भी दिखाई देंगी. ये तीनों अभिनेत्रियां अक्षय कुमार की बहनों के रोल में दिखेंगी.
फिल्म को कलर येलो प्रोडक्शन और केप ऑफ गुड फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज को लेकर अभी कोई डेट अनाउंस नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें/देखें
Source: IOCL


























