Bigg Boss 14 : बनारसी साड़ी बांध Rakhi Sawant ने की ऐसी लावणी, खुद को नाचने से नहीं रोक पाए Salman Khan
एक प्रोमो वीडियो शो के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसमें राखी सावंत जबरदस्त लावणी डांस करती नज़र आ रही हैं. वहीं सलमान खान भी साथ झूम रहे हैं.

बिग बॉस(Bigg Boss) का आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार रहने वाला है जिसमें होगा खूब धूम धड़ाका. क्योंकि अपकमिंग एपिसोड में लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का. जिसके नशे में केवल घरवाले ही नहीं बल्कि शो के होस्ट सलमान खान(Salman Khan) भी झूमते नज़र आने वाले हैं. एक प्रोमो वीडियो शो का इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसमें राखी सावंत(Rakhi Sawant) जबरदस्त लावणी डांस करती नज़र आ रही हैं.
View this post on Instagram
ये वीकेंड के वार का प्रोमो वीडियो को हर शनिवार और रविवार को टेलीकास्ट किया जाता है. इस प्रोमो में साफ नज़र आ रहा है कि राखी का लावणी डांस देखकर सलमान खान भी खुद को रोक नहीं पाए और वो भी मज़ेदार डांस करने लगे. इस वीडियो में सलमान खान अपने फेमस गाने पर डांस कर रहे हैं. वहीं सारे घरवाले भी काफी खुश है.
घर में मना लोहड़ी का जश्न
दरअसल, इस हफ्ते शो में लोहड़ी और मकर संक्रांति का जश्न मनाया जा रहा है. जिसके चलते ही घर में हर कोई एंटरटेनमेंट के रंग में रंगा नज़र आ रहा है लेकिन इसके अलावा सलमान कुछ ऐसे टास्क भी कराने वाले हैं जिनसे इन घरवालों के दिलों में छिपी बात भी बाहर आ जाएगी.
कौन होगा नॉमिनेट?
इस हफ्ते रुबिना दिलैक, सोनाली फोगाट, राहुल वैद्य और एजाज़ खान नॉमिनेटेड हैं जिनमें से कोई एक घर से बाहर हो जाएगा. लेकिन वो कौन होगा इस पर से पर्दा रविवार के एपिसोड में हटेगा. हालांकि घर से बाहर सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कम वोट और पॉपुलैरिटी के चलते सोनाली फोगाट घर से बेघर हो सकती हैं. लेकिन ये बिग बॉस का घर है यहां कब क्या हो जाए कोई कह नहीं सकता. फिलहाल ये शो धीरे धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है. केवल 5 हफ्ते बचे हैं उसके बाद बिग बॉस सीज़न 14 का विनर मिल जाएगा. मजबूत दावेदारों में रुबिना दिलैक, अभिनव शुक्ला, राहुल वैद्य और अली गोनी है. जो शो को जीतने का माद्दा रखते हैं.
ये भी पढ़ें ः शादी से पहले और बाद में इन अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा Akshay Kumar का नाम, कई का तोड़ चुके हैं दिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























