Priyanka Chopra का फोटोशूट चर्चा में, एक्ट्रेस ने कहा- होली, दीवाली हो या बर्थडे, मैंने 15 सालों तक लगातार काम किया
आजकल प्रियंका अपने एक फोटोशूट की वजह से चर्चा में हैं. प्रियंका ने ये फोटोशूट Elle UK मैगजीन के लिए कराया है. इस मैगजीन के मार्च इश्यू में प्रियंका कवर पेज पर नज़र आएंगी. देखें तस्वीरें

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने दम पर पहचान बनाई है. ये अभिनेत्री हमेशा ही कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश करती रहती हैं. प्रियंका एक्टिंग में अपना दमखम दिखा ही चुकी हैं ये अभिनेत्री प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं. आजकल प्रियंका अपने एक फोटोशूट की वजह से चर्चा में हैं. प्रियंका ने ये फोटोशूट Elle UK मैगजीन के लिए कराया है. इस मैगजीन के मार्च इश्यू में प्रियंका कवर पेज पर नज़र आएंगी.
प्रियंका ने फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

इस मैगजीन को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने बॉलीवुड से अपने हॉलीवुड तक के सफर के बारे में भी बात की है. प्रियंका ने कहा है कि 15 सालों तक उन्होंने लगातार काम किया. चाहें होली हो, दिवाली हो या फिर बर्थडे हो वो हर दिन काम करती थी, हमेशा ऑन लोकेशन ही होती थीं.

प्रियंका ने बताया है कि जैसे ही उन्होंने मुंबई में अपना घर बनाया वैसे ही उन्हें क्वांटिंको सीरिज मिली और वो न्यूयॉर्क चली गईं. जैसे ही वहां घर बनाया फिर LA जाना पड़ा.
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा कहती हैं कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें थोड़ा आराम मिल गया. इसी दौरान उन्होंने अपनी किताब Unfinished लिखी. प्रियंका ने शादी के बारे में बात करते हुए बताया है कि हर तीन हफ्ते बाद वो पति निक जोनास से मिलती हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि शादी के बाद उन्होंने ये नियम बनाया कि दोनों महीने में एक बार जरुर एक दूसरे से मिलेंगे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फिलहाल प्रियंका का ये नया फोटोशूट फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा हाल ही में नेटफ्लिक्स पर प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द ह्वाइट टाइगर रिलीज हुई है. ये फिल्म भी काफी पसंद की गई है और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक लोगों ने इसे सराहा है.
यह भी पढ़ें-
जानिए कौन हैं रिहाना जिन्होंने किसान आंदोलन पर किया ट्वीट तो मच गया बवाल
झोपड़पट्टी में रहने वाले निरहुआ के पास आज है करोड़ों की प्रॉपर्टी, जानिए क्या-क्या शौक रखते हैं
ड्रेस बनी जाह्नवी कपूर के लिए मुसीबत, शेयर की दिलचस्प तस्वीर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























