साड़ी-कुर्ता पजामा और हाथ में आरती की थाली, ऐसे सात समंदर पार देसी गर्ल Priyanka Chopra-Nick Jonas ने मनाई दिवाली
Priyanka-NickJonas Diwali Celebration: हर फेस्टिवल की तरह प्रियंका ने दिवाली को भी उसी अंदाज में मनाया जैसे बॉलीवुड के सेलेब्स ने मनाया. देसी गर्ल अपने पति निक के साथ दिवाली के रंग में रंगी दिखी.

Priyanka-NickJonas Diwali Celebration: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा वैसे तो सात समंदर पार यूएस में अपने विदेशी पति निक जोनस के साथ हैं. लेकिन इंडियन कल्चर को भूली नहीं हैं. हर फेस्टिवल की तरह प्रियंका ने दिवाली को भी उसी अंदाज में मनाया जैसे बॉलीवुड के सेलेब्स ने मनाया. प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ दिवाली के रंग में रंगी दिखी और निक ने भी इसमें प्रियंका का पूरा साथ दिया. जिसकी झलक प्रियंका के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में देखने को मिली.
View this post on Instagram
दिवाली पर देसी गर्ल का देसी अवतार
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर दिवाली जश्न की कई फोटोज शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने अपने फैंस को विश करते हुए जबरदस्त फैशन गोल्स भी दिए. प्रियंका की शेयर की गई तस्वीरों में एक उनकी प्री दिवाली पार्टी की तस्वीरें हैं और साथ ही निक जोनस के साथ पूजा करते हुए भी उन्होंने एक तस्वीर शेयर की हैं. प्री दिवाली पार्टी की बात करें तो प्रियंका फ्लोरल लहंगा और मिरर वर्क वाली चोली में बेहद खूबसूरत लग रही थी. अपने इस दिवाली लुक को एक्ट्रेस ने चोकर नेकपीस और खूबसूरत ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया हैं.
View this post on Instagram
प्रियंका के रंग में रंगे पति जोनस
खुले बाल और ग्लॉसी मेकअप में प्रियंका का देसी लुक निक जोनस को भी इतना भाया कि वो खुद इंडियन अवतार में आ गए. जिसकी तस्वीर भी प्रियंका ने शेयर की हैं. इस पिक्चर में प्रियंका पीली साड़ी में नजर आ रही हैं, वहीं निक ने व्हाइट कलर का कुर्ता पहन रखा है. इस कपल के हाथ में पूजा की थाली हैं. ऐसा लग रहा है जैसे दोनों ही आरती कर रहे थे. इस तस्वीर के साथ प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- ''या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः'' इसके साथ ही प्रियंका ने अपने फैंस को दिवाली विश भी किया.
View this post on Instagram
बता दें कि प्रियंका और निक जोनस ने साल 2018 में हिंदू और क्रिश्चियन दोनों ही रीति रिवाजों से शादी की थी. इसके बाद प्रियंका भले ही देश छोड़कर चली गई हो, लेकिन कोई फेस्टिवल हो, वो अपने देसी रंग में सबको रंगना नहीं भूलती और यही बात प्रियंका की सबके बड़ी खासियत हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका और निक जोनस की गिनती उन कपल में होती हैं जिन्होंने अपने काम और पर्सनल लाइफ को अच्छी तरह से बैलेंस किया हैं. बॉलीवुड में लंबे वक्त तक सुपरहिट फिल्में देने के बाद प्रियंका हॉलीवुड में जाकर बस गईं और अपने से उम्र में छोटे सिंगर निक जोनस से शादी कर ली. दोनों अब बेहद खुश हैं, अक्सर हर इवेंट में साथ नजर आते हैं.
Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी के लिए भिड़ीं Tejasswi Prakash और Shamita Shetty
Source: IOCL




























