गुलाबी बनारसी साड़ी, ट्रेडिशनल गहने...मराठी बहू बनकर Disha Parmar ने की शादी के बाद पहली पूजा, Rahul vaidya भी दिखे साथ
गुलाबी बनारसी साड़ी, गले में सोने का हार, मंगलसूत्र, बालियां, मांग में सिंदूर और नाक में महाराष्ट्रियल नथ...आज दिशा परमार कुछ इस अंदाज में दिखीं कि उनमें पूरी मराठी बहू की झलक दिखाई दे रही थी.

Rahul Vaidya and Disha Parmar First Puja: दिशा परमार (Disha Parmar) अब वैद्य परिवार की बहू बन चुकी हैं. 16 जुलाई को राहुल वैद्य (Rahul vaidya) के साथ शादी के बाद उनका गृह प्रवेश भी बड़े ही खास अंदाज़ में हुआ. और अब शादी के बाद उनके घर पर रखी गई पहली पूजा. जिसकी तस्वीरें अब सामने आई हैं. इन तस्वीरों में राहुल और दिशा (Rahul and Disha) दोनों ही ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा दिशा परमार (Disha Parmar) के लुक की चर्चा हो रही है.
मराठी बहू की तरह सजी संवरी दिखीं दिशा परमार
गुलाबी और नारंगी रंग की बनारसी साड़ी, गले में सोने का हार, मंगलसूत्र, बालियां, मांग में सिंदूर और नाक में महाराष्ट्रियल नथ...आज दिशा परमार कुछ इस अंदाज में दिखीं कि उनमें पूरी मराठी बहू की झलक दिखाई दे रही थी. मौका था उनकी शादी के बाद घर में हुई पहली पूजा. जिसमें दिशा परमार के साथ राहुल वैद्य भी ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. राहुल वैद्य ने इस पूजा में सिंपल कुर्ता पाजामा पहना था. दोनों की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. और दिशा के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
वहीं इससे पहले दोनों के गृह प्रवेश की वीडियो भी खूब वायरल हुई थी. इस वीडियो में राहुल और दिशा दोनों ही नजर आ रहे थे. साफ दिखाई दे रहा था कि ससुराल में दिशा का स्वागत किसी परी की तरह किया गया था. उनकी राहों में गुलाब के फूल बिछाए गए थे. और पूरी खुशी से खुले दिल से दिशा का स्वागत घर में किया गया था.
16 जुलाई को हुई थी शादी
आपको बता दे कि राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी 16 जुलाई को हुई थी जिसकी कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई थीं. वहीं शादी के बाद इनका संगीत और रिसेप्शन भी खूब सुर्खियों में रहा था जिसमें बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ियों से राहुल वैद्य के को कंटेस्टेंट भी शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ेंः Raj Kundra Video: जब भेस बदलकर The Kapil Sharma Show में पहुंचे थे Raj Kundra, नहीं पहचान पाई थीं Shilpa Shetty
Source: IOCL


























