ट्रोलर ने 'स्ट्रगलिंग दीदी' कहकर उड़ाया मजाक, जानिए Ananya Pandey ने क्या दिया जवाब?
कुछ कमेंट्स में ट्रोलर्स अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के एक्सेंट का मज़ाक भी उड़ाते दिखते हैं जिसपर एक्ट्रेस कहती हैं-अगर किसी में इतना ज़हर, नफरत भरी हुई है तो जवाब प्यार होना चाहिए.

Ananya Pandey on Pinch 2: अरबाज खान (Arbaaz Khan) के चैट शो पिंच 2 (Pinch 2) में इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) नजर आएंगी. इस शो का नया प्रोमो जारी हुआ है जिसमें अनन्या अरबाज से ट्रोलिंग पर बातचीत करती नजर आ रही हैं. अरबाज सोशल मीडिया से उन्हें चुनिंदा कमेंट्स पढ़कर सुनाते हैं जिनमें अनन्या की ट्रोलिंग होती रहती है. एक ट्रोल अनन्या को स्ट्रगलिंग दीदी कह देता है जिसपर एक्ट्रेस हैरान रहकर पूछती हैं-आप लोग मुझे स्ट्रगलिंग दीदी क्यों कहते हो यार, ये बहुत फनी लगता है.
कुछ कमेंट्स में ट्रोलर्स अनन्या के एक्सेंट का मज़ाक भी उड़ाते दिखते हैं जिसपर एक्ट्रेस कहती हैं-अगर किसी में इतना ज़हर, नफरत भरी हुई है तो जवाब प्यार होना चाहिए. एक ट्रोल ने लिखा-अनन्या पांडे नहीं फेक पांडे जिसपर अनन्या कहती हैं-ईमानदारी से कहूं तो आप मुझे कुछ भी कह सकते हैं लेकिन मैं बनावटी तो बिलकुल नहीं हूं. आपको बता दें कि कुछ साल पहले अनन्या एक एक्टर्स राउंडटेबल का हिस्सा बनी थीं जहां उन्होंने अपने पिता की स्ट्रगलिंग लाइफ का जिक्र कर दिया था जिसकी वजह से उनका जमकर मजाक उड़ा था. अनन्या ने कहा था, मैं हमेशा से ही एक्टर बनना चाहती थी. सिर्फ मेरे पिता एक एक्टर हैं इसलिए मुझे एक्टिंग में किस्मत आजमाने का मौका नहीं मिला है. मेरे पिता ने कभी धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में काम नहीं किया, वो कभी कॉफ़ी विद करण में नहीं गए तो ये उतना आसान नहीं है जितना लोगों को लगता है. हर किसी की अपनी जर्नी और अपनी स्ट्रगल होती है.

अनन्या की ये बातें सुनकर एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने कह दिया था कि फर्क सिर्फ इतना है कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहीं इनका स्ट्रगल शुरू होता है. सिद्धांत की ये बातें सोशल मीडिया यूजर्स को बिलकुल सटीक लगी थी और अनन्या को अपनी बातों के लिए ट्रोल किया जाने लगा था. आपको बता दें कि अनन्या ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 से 2018 में बॉलीवुड में कदम रखा था . इसके बाद वह पति, पत्नी और वो, खाली पीली जैसी फिल्मों में नज़र आईं और उनका करियर चल निकला.
ये भी पढ़ें:
जब Arbaaz Khan से पूछा गया कि Salman Khan का भाई होने के क्या नुकसान हैं? पढ़िए क्या मिला जवाब
ट्रोलर ने Ayushmann Khurrana से कहा था, 'आप हीरो की तरह नहीं दिखते, जानिए एक्टर ने क्या दिया जवाब'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























