Money Heist: इस शख्स को नहीं पसंद थी मनी हाइस्ट, गोल गप्पे खाने के लिए देखी थी सीरीज
Money Heist: इंटरनेट पर एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें एक शख्स ये कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि उनको मनी हाइस्ट सीरीज नहीं पसंद थी.

Money Heist: नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज मनी हाइस्ट 5 इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में इंटनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ये कहता हुआ दिखाई दे रहा हैं कि उसको मनी हाइस्ट वेब सीरीज बिल्कुल पसंद नहीं थी. वीडियो में आगे कहता है, ‘मुझे पॉपुलर शब्द से नफरत है. बचपन में सारे लोग सलमान खान और शाहरुख खान के फैन थे, लेकिन में पड़ोसी का फैन था. मेरे घर में पापा की पॉपुलैरिटी बढ़ गई थी. सारे भाई-बहन पापा-पापा करते थे. फिर मैंने अपने पापा को चाचा कहना शुरू कर दिया.’
View this post on Instagram
शख्स ने आगे कहा, ‘मैंन क्यों देखता मनी हाइस्ट, उसमें सभी विदेशी एक्टर और एक्ट्रेस के नाम थे. लेकिन जब एक दिन गोल गप्पे खाने के लिए मैरे पास पैसे नहीं थे तो मैंने बैंक लूटने का प्लान बनाया. फिर उसके बाद मैंने उसके लिए मनी हाइस्ट देखा शुरू किया. फिर उसके बाद देखता चला गया. अब मुझे 5 रुपये के गोल गप्पे का इंतजार नहीं रहता. अब मुझे 5वें पार्ट का इंतजार है.’
ये थी Money Heist Season 4 की कहानी
चौथे सीजन में ऐसा दिखाया जाता है कि प्रोफेसर पुलिस से बचने और अपने साथियों को पुलिस से बचाने के लिए नया प्लान बनाते हैं लेकिन यहीं से उन सबकी जिंदगियां खतरें में आ जाती है क्योंकि लुटेरों को दो तरफा चौकन्ना रहना है और उनका सामना करना है. स्पेन ऑफ बैंक के बाहर और अंदर भी. प्रोफेसर को पहले लगता है कि लिस्बन मारा गया. जिससे गुस्से में आकर रियो और टोक्यो भी सेना के टैंक को उड़ा देते है. चौथे सीजन में नैरोबी की जान भी चली जाती है और इसे देख दर्शक भावुक हुए बिना नहीं रहते. यही थी मनी हाइस्ट चौथे सीजन की कहानी और अब इस कहानी को पांचवे सीजन में शानदार मोड़ देकर अंजाम तक पहुंचा दिया जाएगा.
Money Heist 5: Alvaro Morte का खुलासा, शूटिंग के आखिरी दिन ऐसे रोया जैसे 'कल होगा ही नहीं'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























