'युजवेंद्र चहल' की रूमर्ड गर्लफ्रेंड Rj Mahvash का लंदन में चोरी हुआ ब्रेसलेट, कीमत जान चकरा जाएगा माथा
आरजे महवश पिछले कई महीनों से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसी बीच अब उनका ब्रेसलेट चोरी हो गया है. चलिए जानते हैं ब्रेसलेट की क्या थी कीमत.

आरजे महवश प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. महवश लाइमलाइट बटोरने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.हाल ही में आरजे महवश ने सोशल मीडिया पर लंदन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.अब महवश ने लंदन के एक्सपीरियंस के बारे में बात की है.
उन्होंने बताया कि उन्हें लंदन जाकर कैसा महसूस हुआ. इतना ही नहीं बल्कि अपने साथ हुई चोरी की घटना का भी उन्होंने जिक्र किया. लंदन को लेकर आरजे महवश ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.महवश ने लंदन को चांदनी चौक बता दिया है.

इंस्टा पर स्टोरी शेयर करते हुए आरजे महवश ने एक घटना के बारे में बताया है.महवश ने अपने पोस्ट में लिखा,'सच में, लंदन यूके का चांदनी चौक है. पैर रखने की जगह नहीं है. जितनी भीड़ है यहां उतना ही कूड़ा.ऊपर से यहां इतने चोर हैं. मेरे हाथ से ब्रेसलेट उतार ले गया और ऐसे एक बार छोटा सा टकराया बस और ब्रेसलेट गायब.मैंने भी सोचा जाने दो यार 220 का ही था.लेकिन कसम से मेरे टिकट के पैसे वापस दो'.
महवश ने पोस्ट में क्लियर किया कि उनका ब्रेसलेट महंगा नहीं था. ऐसे में अब अकर चोर को ब्रेसलेट की कीमत पता चलेगी तो सिर पकड़ लेगा.सोशल मीडिय़ा पर आरजे महवश का ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है.महवश अक्सर सोशल मीडिया पर फनी पोस्ट शेयर कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच ही लेती हैं.
ये भी पढ़ें:-शादी करते ही बर्बाद हुआ करियर, फिर भी बॉलीवुड में बोलती है तूती, 10000 करोड़ का मालिक है पति, पहचाना क्या?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















