एक्सप्लोरर
Hollywood OTT Releases October: अक्टूबर में होगा हॉलीवुड शोज का जलवा! 'द डिप्लोमैट S3' समेत रिलीज होंगी कई सीरीज
Hollywood OTT Releases: अक्टूबर में फेस्टिवल हॉलिडेज को अच्छे से गुजारने के लिए सिनेमा लवर्स के लिए बहुत सारे नए ऑप्शन्स होने वाले हैं. दरअसल ओटीटी पर अगले महीने कई नए हॉलीवुड शोज रिलीज हो रहे हैं.

अक्टूबर में OTT पर रिलीज होंगी 'द डिप्लोमैट S3' समेत कई सीरीज
Source : Instagram
सिनेमा लवर्स ओटीटी पर नई-नई फिल्मों और शोज की तलाश में लगे रहते हैं. भारतीय दर्शकों में एक ग्रुप हॉलीवुड लवर्स का भी है जो हॉलीवुड फिल्मों और शोज को बड़े चाव से देखते हैं. ऐसे दर्शकों के लिए अक्टूबर का महीना बहुत स्पेशल होने वाला है. अक्टूबर में कई त्योहार हैं और इन फेस्टिवल की छुट्टियों पर आप आने वाले महीने में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं.
लव इज ब्लाइंड सीजन 9
- रोमांटिक सीरीज 'लव इज ब्लाइंड सीजन 9' नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है.
- ये मल्टी स्टारर सीरीज 1 अक्टूबर से शुरू हो रही है जिसका नया एपिसोड हर एक हफ्ते में आएगा.
द लास्ट फ्रंटियर
- रिचर्ड डी'ओविडियो और जॉन बोकेनकैंप की सीरीज 'द लास्ट फ्रंटियर' एक थ्रिलर-ड्रामा है.
- ये सीरीज 10 अक्टूबर से एप्पल टीवी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.
- 'द लास्ट फ्रंटियर' में जेसन क्लार्क, डोमिनिक कूपर, हेली बेनेट और सिमोन केसेल भी नजर आएंगे.
द डिप्लोमैट सीजन 3
- पॉलीटिकल-थ्रिलर वेब सीरीज 'द डिप्लोमैट' भी अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है.
- केरी रुसैल स्टारर ये सीरीज 16 अक्टूबर से ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है.
- 'द डिप्लोमैट सीजन 3' को आप नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.
- इस सीरीज में रुफस सेवेल, डेविड ग्यासी, अली आह्न, रोरी किन्नियर और एटो एस्सांडोह भी दिखाई देंगे.
लैजारस
- हरलान कोबेन और डैनी ब्रॉकलेहर्स्ट की सीरीज 'लैजारस' अगले महीने ओटीटी पर आएगी.
- ये हॉरर-थ्रिलर सीरीज 22 अक्टूबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
- 'लैजारस' में बिल निघी, एलेक्जेंड्रा रोच और सैम क्लैफ्लिन लीड रोल में होंगे.
द विचर- सीजन 4
- हॉरर सीरीज 'द विचर' अपने चौथे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर लौट रहा है.
- हालांकि इस बार सीरीज में हेनरी कैविल की जगह लियाम हेम्सवर्थ गेराल्ट का रोल अदा करेंगे.
- वहीं फ्रेया एलन, आन्या चालोत्रा और लॉरेंस फिशबर्न भी इस सीरीज का हिस्सा हैं.
- 'द विचर- सीजन 4' को आप 30 अक्टूबर से ओटीटी पर एंजॉय कर पाएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
Source: IOCL
























