Ullu एप ने कंट्रोवर्सियल वीडियो हटाया, विवाद के बाद बैन की हो रही थी मांग
House Arrest Controversy: एजाज खान खान का रिएलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' इस वक्त विवादों में है. जिसके चलते उल्लू ने शो का एक वीडियो अपने एप से हटा दिया है.

House Arrest Controversy: उल्लू एप ने अपने प्लेटफॉर्म से 'हाउस अरेस्ट' (House Arrest) रिएलिटी शो के विवादित वीडियो को हटा दिया है. एजाज खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में इस रिएलिटी शो के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट लड़कियों से कपड़े उतरवाए गए. कुछ ऐसे सवाल भी पूछे गए जिस पर देश भर में लगातार इसकी आलोचना हो रही थी और शो को बैन करने की मांग भी हो रही है.
अश्लील वीडियो दिखाने पर हुआ विवाद
इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने उल्लू एप को असभ्य और अश्लील सामग्री को दिखाने के लिए सम्मन किया है. Ullu App के CEO विभु अग्रवाल और संचालक एजाज़ खान को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने 9 मई को पेश होना पड़ेगा. इस विवाद के चलते, शो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. हालांकि, अभी तक एजाज़ ख़ान या शो के निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
'अश्लीलता को खुली छूट देना बंद होना चाहिए’
महाराष्ट्र में लगातार राजनीतिक दल भी इसका विरोध कर रहे हैं. बीजेपी विधायक चित्रा वाघ ने आलोचना करते हुए कहा, 'अश्लीलता को खुली छूट देना बंद होना चाहिए. एजाज खान का ‘हाऊस अरेस्ट’ शो सिर्फ अश्लीलता की पराकाष्ठा है। यह शो उल्लू ऐप पर प्रसारित होता है, और इसके क्लिप्स सोशल मीडिया पर खुलेआम फैल रहे हैं — जो बेहद आपत्तिजनक और अश्लील हैं.'
बैन होनी चाहिए उल्लू एप - प्रियंका चतुर्वेदी
वहीं शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इसे लेकर सवाल किया. प्रियंका ने एक्स पर लिखा कि इस एप को बैन क्यों नहीं किया जा रहा है. प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, 'उन्होंने शो की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'जब 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ब्लॉक किए गए तो फिर उल्लू एप और अल्ट बालाजी एप पर बैन क्यों नहीं लगाया गया.'
ये भी पढ़ें -
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर Like की 23 साल की टीवी एक्ट्रेस की फोटो! स्क्रीन शॉट वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























