Thug Life OTT Release Date: ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी कमल हासन की 'ठग लाइफ'? जान लें- पूरी डिटेल
Thug Life OTT Release Date: कमल हासन की ठग लाइफ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इसी के साथ इस फिल्म की ओटीटी रिलीज की डिटेल्स भी आ गई हैं.

Thug Life OTT Release: मणिरत्नम द्वारा निर्देशित और कमल हासन स्टारर ठग लाइफ आज यानी 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, फिल्म को पूरे भारत में कई भाषाओं में रिलीज किया गया है और दिग्गज अभिनेता और दिग्गज निर्देशक की जोड़ी की फिल्म को देखने के लिए फैंस सिनेमाघरों में उमड़ पड़े हैं. इन सबके बीच कुछ फैंस को फिल्म की ओटीटी रिलीज डिटेल्स जानने का बेसब्री से इंतजार है. तो चलिए जानतचे हैं ठग लाइफ ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?
ठग लाइफ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?
बता दें कि कमल हासन की ठग लाइफ की ओटीटी रिलीज की घोषणा पहले ही हो चुकी है. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल होगी. जहां कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि ठग लाइफ 7 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी तो वहीं मेकर्स ने अभी तक इसकी ओटीटी रिलीज की तारीख की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
गौरतलब है कि नॉर्थ इंडियन मल्टीप्लेक्स नियमों के अनुसार, हिंदी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने से पहले आठ हफ़्ते का समय मिलता है. क्योंकि ठग लाइफ़ हिंदी में भी रिलीज़ हो रही है, इसलिए यह फ़िल्म अगस्त से ही स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने फ़िल्म के डिजिटल राइट्स 149.7 करोड़ रुपये में खरीदे हैं.
ठग लाइफ को मणि रत्नम ने किया है निर्देशित
कमल हासन की ठग लाइफ मणि रत्नम द्वारा निर्देशित तमिल भाषा की गैंगस्टर एक्शन ड्रामा है. इस फिल्म से 36 साल बाद हासन और रत्नम की रीयूनियन हुई है. इससे पहले उनकी आइकॉनिक फिल्म नायकन (1987) आई थी.
ठग लाइफ कास्ट
ठग लाइफ की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में कमल हासन के अलावा सिलंबरासन टीआर, तृषा कृष्णन, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, नासर, अली फज़ल और रोहित सराफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म का संगीत दिग्गज ए.आर. रहमान ने बनाया है, जो हासन के साथ उनका तीसरा और रत्नम के साथ उन्नीसवां कोलैबोरेशन है.
ये भी पढ़ें:-Jaat OTT Release: ओटीटी पर रिलीज हो गई है सनी देओल की 'जाट', जानें कहां देख सकते हैं ये फिल्म
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















