Rishabh Pant ने गिनाए क्रिकेट टीम में 'सास', 'फूफा', 'दामाद' जैसी हरकतें करने वाले खिलाड़ियों के नाम
गौतम गंभीर, ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल हाल ही में कपिल शर्मा के शो में नज़र आए. इंडियन क्रिकेट टीम में फूफा, दामाद और सास जैसी हरकतें कौन से क्रिकेटर्स करते हैं, इसका खुलासा हुआ.

The Great Indian Kapil Show: नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा का शो काफी पॉपुलर है. आए दिन इसमें सेलेब्स अपने फिल्म्स और वेब सीरीज का प्रमोशन करने पहुंचते हैं. लेकिन इस हफ्ते कोई फिल्मी कलाकार नहीं बल्कि इंडियन क्रिकेट टीम इस शो में पहुंचीं . नेटफ्लिक्स पर ये एपिसोड स्ट्रीम हो रहा है जिसमें गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक और यजुवेंद्र चहल नजर आए.
रोहित शर्मा हैं 'जेठानी' तो वहीं हार्दिक पंड्या को बताया 'दामाद'
शो में कपिल शर्मा का क्रिकेट प्लेयर्स के साथ फनी सेगमेंट देखने को मिला. इसमें कपिल शर्मा ऋषभ पंत से सवाल पूछते नजर आएं कि 'टीम की जेठानी कौन है जो अपने सीनियर होने का फायदा उठा लेता है?'
इस पर ऋषभ पंत ने जवाब में रोहित शर्मा का नाम लिया. आगे सवाल करते हुए शो के होस्ट ने पूछा कि टीम की 'देवरानी' का टैग वो किसे देना चाहेंगे जो इधर कि बातें उधर करता है. इसपर ऋषभ पंत ने जवाब दिया, 'बहुत सारे हैं, मोहल्ला बड़ा है. एक का नाम लेना ठीक नहीं होगा. वैसे सूर्या भाई हैं.'
इस सेगमेंट को आगे बढ़ाते हुए कपिल ने पूछा कि 'टीम का दामाद कौन है जो बड़ा अकड़ा हुआ रहता है'? इसपर अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि उन्हें हार्दिक पंड्या ऐसा लगता है. लेकिन कपिल शर्मा ने हार्दिक पंड्या के सपोर्ट में कहा कि उन्होंने अंबानी के वेडिंग में हार्दिक पंड्या को ऐसे नाचते हुए देखा जैसे रिश्ता उन्होंने ही करवाया है.
आगे गौतम गंभीर ने कहा कि 'हार्दिक पंड्या को दामाद जैसे खातिरदारी ही चाहिए होती है.' कपिल के आगे के सवालों के जवाब में ऋषभ पंत ने कुलदीप को टीम का 'फूफा' तो वहीं मोहम्मद शमी को टीम का जीजा बताते हैं. इसके आगे उन्होंने जसप्रीत बुमराह को टीम की 'सास' कहा.
View this post on Instagram
एक दिन का 27 करोड़ कमाते हैं कपिल शर्मा?
शो के प्रोमो में ये देखा गया कि कृष्णा अभिषेक ऋषभ पंत की जेब चेक करते हैं. इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी की जेब में एक रुपया नहीं है.
बाद में कपिल शर्मा कहते हैं 27 करोड़ वो जेब में लेकर थोड़ी घूमेंगे. इस बात पर ऋषभ पंत कहते है कि कपिल शर्मा एक महीने में 27 करोड़ कमा लेते हैं. अगर कपिल शर्मा के नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स ये दावा करते हैं कि वो लगभग 300 करोड़ रुपए के मालिक हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















