(Source: Poll of Polls)
The Family Man 3 Release: आ गई मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन’ की रिलीज डेट! जानें- कब और कहां देख सकेंगे
The Family Man 3 Live Streaming Update: मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन मोस्ट अवेटेड है. ऐसे में इसकी रिलीज पर बड़ा अपडेट आया है. जानते हैं ‘द फैमिली मैन 3’ कब आएगी.

‘द फैमिली मैन’ ओटीटी की मोस्ट पॉपुलर सीरीज है. इसके अब तक दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही जबरदस्त हिट रहे हैं. वहीं अब हर कोई ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फैंस के लिए गुड न्यूज है कि दर्शन कुमार ने हिट स्पाई-थ्रिलर के सीज़न 3 की रिलीज डेट कंफर्म कर ली है. जानते हैं ‘द फैमिली मैन 3’ कब और कहां आएगी.
द फैमिली मैन 3 की रिलीज़ पर अपडेट
दर्शन ने जूम टीवी से कहा, "द फैमिली मैन 3 बहुत जल्दी आने वाली है. 2-3 महीने के अंदर आ जाना चाहिए. इस बार मेजर समीर आपको सरप्राइज देगा. वो एक मास्टरमाइंड है इसने इंडिया के खिलाफ लोगों को लाया है. मेजर समीर इस बार बहुत कुछ कर देगा." तीसरे सीज़न में जयदीप अहलावत और निमरत कौर कौर द फैमिली मैन की प्राइमरी कास्ट में शामिल होंगे. अपने नए को-स्टार्स की तारीफ करते हुए, दर्शन ने कहा, "कमाल के दो नए चेहरे जुड़े हैं हमारे साथ तो और भी अच्छा होने वाला है."
कहां आएगी द फैमिली मैन 3
मनोज बाजपेयी, शारिब हाशमी, दर्शन कुमार, प्रियामणि और अन्य कलाकारों के साथ, राज और डीके द्वारा निर्देशित इस स्पाई थ्रिलर का प्रीमियर 2025 के एंड से पहले अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा.बता दें कि 2019 में अपनी शुरुआत के बाद से, द फैमिली मैन भारत की सबसे सफल वेब सीरीज में से एक बन गई है।
View this post on Instagram
टीज़र के बाद से फैंस कर रहे सीरीज का इंतजार
द फैमिली मैन का टीज़र 58 सेकंड लंबा है और यह आने वाले उथल-पुथल की एक एक्साइटिंग झलक दिखाई गई है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे श्रीकांत एक पारिवारिक व्यक्ति और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नए खतरों का सामना कर रहे एक अंडरकवर ऑपरेटिव के रूप में अपनी भूमिकाओं में बैलेंस बनाने के लिए संघर्ष कर रहा हैं. क्लिप के एंड में अहलावत एक केप पहने मोटरसाइकिल चलाते हुए दिखाई देते हैं, और निमरत कौर एक मंद रोशनी वाले रेस्टोरेंट के सीन में सस्पेंस एड करती हैं.
ये भी पढ़ें:-जेल में संजय दत्त की गर्दन पर डबल मर्डर के हत्यारे ने रख दिया था उस्तरा, एक्टर ने सुनाया खौफनाक किस्सा
Source: IOCL
























