जॉन अब्राहम की 'तेहरान' OTT पर कब और कहां होगी रिलीज? फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट भी जानें
Tehran OTT Release: जॉन अब्राहम की 'तेहरान' सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी पर दस्तक देगी. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म को ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर किस दिन रिलीज किया जाएगा.

जॉन अब्राहम ने अपनी थ्रिलर फिल्म 'तेहरान' के साथ धमाल मचाने आ रहे हैं. इस फिल्म का काफ टाइम से इंतजार था. हालांकि ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही है. यानी ये ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. चलिए यहां जानते है कि 'तेहरान' ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर कब और कहां रिलीज हो रही है साथ ही फिल्म के प्लॉट और स्टार कास्ट के बारे में भी जानेंगे.
'तेहरान' ओटीटी पर कब और कहां हो रही रिलीज़?
सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के बजाय, जॉन अब्राहम स्टारर एक्शन से भरपूर जियोग्राफिकल-पॉलिटिकल थ्रिलर 'तेहरान' अब एक्सक्लूसिवली ऑनलाइन प्रीमियर होगी. आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर देख सकते हैं. बता दें कि ये फिल्म 14 अगस्त, 2025 को ZEE5 पर स्ट्रीम होगी. य़े फिल्म देशभक्ति और जासूसी से भरी है.
'तेहरान' स्टार कास्ट
'तेहरान' में कई दमदार कलाकार हैं, जिनमें जॉन अब्राहम एसीपी राजीव कुमार की भूमिका में नजर आएंगे. फिल् में मानुषी छिल्लर ने भी अहम रोल प्ले किया है. वहीं सपोर्टिंग रोल में मधुरिमा तुली और अभिजीत लाहिरी नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन अरुण गोपालन ने किया है और इसका निर्माण दिनेश विजान ने किया है.
'तेहरान' की कहानी
रियल स्टोरी से इंस्पायर, 'तेहरान' 1 घंटे 50 मिनट की थ्रिलर है जो एसीपी राजीव कुमार (जॉन अब्राहम) के साहसिक सीमा पार मिशन पर आधारित है. यह फिल्म ईरान और इज़राइल जैसे देशों के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में हिंदी के साथ-साथ फ़ारसी और हिब्रू में डायलॉग्स भी हैं, जो कहानी को एक इंटरनेशनल टोन देते हैं.
क्यों ओटीटी पर रिलीज हो रही'तेहरान'
वबीं बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जॉन ने बताया था कि आखिर सिनेमाघरों की बजाय 'तेहरान' को ओटीटी पर रिलीज क्यों किया जा रहा है. उन्होंने कहा था संवेदनशील राजनीतिक पृष्ठभूमि के कारण इस फिल्म को सिनेमाघरों में विरोध का सामना करना पड़ा. सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज़ करने में हिचकिचाहट के बाद, ज़ी5 ने इस साहसिक कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए कदम बढ़ाया.
ये भी पढ़ें:-शाहरुख खान के पड़ोसी बने आमिर खान, रेंट पर लिये 4 अपार्टमेंट, जानें- कितना है एक महीने का किराया
Source: IOCL























