‘सुपरमैन’ के फैन्स के लिए गुड न्यूज, सामने आई फिल्म की डिजिटल स्ट्रीमिंग की डेट, जानें कब और कहां देखें
Superman: जेम्स गन की फिल्म ‘सुपरमैन’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही डिजिटल स्ट्रीम होने जा रही है. जानिए कब और कहां आप इसे देख पाएंगे.

जेम्स गन की फिल्म ‘सुपरमैन’ 11 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफस पर छप्परफाड़ कमाई की है. वहीं अब फिल्म के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल ये जल्द ही फिल्म की डिजिटल स्ट्रीमिंग पर होने वाली है. इसकी डेट भी सामने आ चुकी है. जानिए आप ये कब और कहां देख सकते हैं....
‘सुपरमैन’ कब होगी डिजिटल स्ट्रीम ?
व्हेन टू स्ट्रीम की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘सुपरमैन’ की इसी महीने यानि मंगलवार, 26 अगस्त को प्रीमियम वीडियो ऑन डिमांड के ज़रिए डिजिटल स्ट्रीमिंग पर रिलीज़ होने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि अभी वार्नर ब्रदर्स ने डिजिटल स्ट्रीमिंग पर ‘सुपरमैन’ की रिलीज़ की घोषणा और पुष्टि नहीं की है. इसमें बड़े बदलाव भी हो सकते हैं.

इन स्टार्स के साथ बनी है ‘सुपरमैन’
‘सुपरमैन’ फिल्म 11 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और रिलीज के पहले हफ्ते फिल्म ने 35.5 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया था. फिल्म में फेमस स्टार डेविड कोरेन्सवेट ने लीड रोल में निभाया है. जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है. उनके साथ फिल्म में रैचेल ब्रॉसनहन, निकोलस हॉल्ट, नाथन फिलियन, इसाबेला मर्सेड और मिली एल्कॉक जैसे कलाकार भी अहम किरदार में हैं. फिल्म की कहानी काफी अलग और दिलचस्प है. इसमें आपको सिर्फ एक्शन ही नहीं ड्रामा और लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी. फिल्म को इंडिया के अलावा पूरे देश में खूब प्यार मिला है.
कितना रहा ‘सुपरमैन’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ‘सुपरमैन’ करीब 2000 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने के मुताबिक इंडिया में 49.08 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन धमाकेदार रहा था. फिल्म ने 4935 करोड़ का बिजनेस किया है. बता दें कि अब ये फिल्म जल्द ही डिजिटल स्ट्रीम होने जा रही है. जिसका फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें -
बॉलीवुड के इस एक्टर को ‘भाई साहब’ कहकर बुलाती हैं ऐश्वर्या राय, 17 सालों से बांध रही हैं राखी
Source: IOCL






















