Squid Game Season 3 Release: इंतज़ार खत्म! जानें कब और कहां देखें फाइनल सीजन
Squid Game Season 3: 'स्क्विड गेम 3' ने आज फाइनली ओटीटी पर दस्तक दे दी है. इस बार मौत का खूनी खेल और ज्यादा खतरनाक होगा. चलिए जानते हैं इसे कहां देख सकते हैं.

Squid Game Season 3 Released: साउथ कोरियन डायस्टोपियन सर्वाइवल थ्रिलर ड्रामा ‘स्क्विड गेम’ के दोनों सीजन सुपर-डुपर हिट रहे थे. अब इसका तीसरा और फाइनल सीजन भी फाइनली आज रिलीज हो गया है.इस सीरीज़ ने शुरुआत से ही दर्शकों को बांधे रखा है और अब फाइनल सीजन में फैंस ये जानने के लिए बेसब्र हो रहे हैं कि कहानी किस तरह अपने अंजाम तक पहुंचेगी. चलिए यहां जानते हैं इसे कहां देखा जा सकता है.
‘स्क्विड गेम 3’ को कहां देखें? ( Squid Game 3 Release Time In India)
स्क्विड गेम सीजन 3 27 जून को, भारत में दोपहर करीब 12:30 बजे रिलीज हो गई है. इसे ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. इसके सभी 6 एपिसोड एक साथ रिलीज हो रहे हैं. ऐसे में ‘स्क्विड गेम 3’ का पूरा फाइनल एक साथ घर बैठे एंजॉय किया जा सकता है.
View this post on Instagram
क्या है ‘स्किवड गेम 3’ की कहानी?
‘स्क्विड गेम ’ सीरीज की कहानी 456 खिलाड़ियों पर आधारित है, जो कर्ज में डूबे हुए हैं और फिर वे करोड़ों रुपये जीतने के लालच में एक गेम का हिस्सा बन जाते हैं. इस गेम में जो जितेगा वो करोड़ों का इनाम अपने नाम कर लेगा लेकिन हारने वालो को जान से हाथ धोना पड़ेगा.
वहीं फाइनल सीज़न की शुरुआत सीजन 2 की दिल दहला देने वाली घटनाओं के फौरन बाद से होगी. इसमें दिखाया जाएगा कि खिलाड़ी नंबर 456 उर्फ सेओंग गि-हुन इस मौत के खेल को खत्म करेगा या नहीं. वैसे इस बार खेल और भी खतरनाक हैं. वहीं नए गेम्स में नए खिलाड़ी भी हैं और इस बार नियम भी और ज्यादा क्रूर हैं. फैंस ये जानने के लिए भी बेसब्र हो रहे हैं कि क्या गी-हुन फ्रंटमैन के खूनी खेल का खुलासा कर पाएगा?
ये भी पढ़ें: Maa Review: ट्विस्ट एंड टर्न से भरी एक नई तरह की कोशिश, काजोल ने मां बनकर जीता दिल
Source: IOCL





















