Special Ops 2 आज रात रिलीज होगी, जानिए टाइमिंग और प्लेटफॉर्म
Special Ops 2 Release Date And Time: 'स्पेशल ऑप्स 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस वेब सीरीज को आप आज रात से ही ओटीटी पर देख पाएंगे.

के के मेनन की वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. पहले सीजन के बाद से ही दर्शक दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में 'स्पेशल ऑप्स 2' की अनाउंसमेंट ने फैंस को एक्साइटमेंट से भर दिया. सीरीज का ट्रेलर पहले ही आ चुका है और अब वो घड़ी बेहद नजदीक आ गई है जब 'स्पेशल ऑप्स 2' रिलीज होगी.
'स्पेशल ऑप्स 2' रिलीज डेट और टाइम (Special Ops 2 Release Date And Time)
'स्पेशल ऑप्स 2', 18 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. के के मेनन स्टारर इस वेब सीरीज को आप आज रात से ही देख पाएंगे. 'स्पेशल ऑप्स 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. सीरीज आज रात 12 बजे ही रिलीज हो जाएगी.
'स्पेशल ऑप्स 2' के कितने एपिसोड्स हैं? (Special Ops 2 Episoded)
स्पेशल ऑप्स में कुल 8 एपिसोड्स थे, लेकिन दूसरे सीजन में 7 ही एपिसोड्स होंगे. इसका खुलासा खुद सीरीज के डायरेक्टर नीरज पांडे ने किया है. नीरज पांडे ने फिल्मीबीट को दिए एक इंटरव्यू में कहा- 'स्पेशल ओप्स सीजन 2 में कुल सात एपिसोड होंगे जो एंटरटेनमेंट से भरपूर होंगे. नए सीजन में एपिसोड ज्यादा दिलचस्प और मनोरंजक हैं. स्पेशल ओप्स 2 का प्रीमियर पहले होना था, हालांकि, आईपीएल 2025 की वजह से नेटवर्क ने इसे पोस्टपोन कर दिया क्योंकि जियो हॉटस्टार सही समय पर सीजन रिलीज करना चाहता था, इसलिए हमने कुछ समय इंतजार किया.'
'स्पेशल ऑप्स 2' स्टार कास्ट (Special Ops 2 Star Cast)
'स्पेशल ऑप्स 2' की स्टार कास्ट की बात करें तो सीरीज में के के मेनन एक बार फिर हिम्मत सिंह के किरदार में लौट रहे हैं. इसके साथ ही मेहर विज, विनय पाठक, मुजम्मिल इब्राहिम, करण टैकर और सैयामी खेर भी नीरज पांडे की वेब सीरीज में वापसी कर रहे हैं. इसके अलावा प्रकाश राज, गौतमी कपूर, ताहिर राज भसीन, परमीत सेठी और काली प्रसाद मुखर्जी भी 'स्पेशल ऑप्स 2' में अहम भूमिकाएं अदा करते नजर आएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL