Saiyaara Movie Highlights: अहान-अनीत की एक्टिंग जबरदस्त, दिल को छू लेने वाली फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
Saiyaara Movie Highlights: 'सैयारा', 'निकिता रॉय' और 'तन्वी द ग्रेट' 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हो गई हैं. इसके अलावा कई साउथ फिल्में भी इसी बड़े पर्दे पर आ गई हैं.
LIVE

Background
18 जुलाई का दिन सिनेमा लवर्स के लिए फुल ऑफ एंटरटेनमेंट होने वाला है. थिएटर्स में इस फ्राइडे एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इस फ्राइडे दर्शकों को बड़े पर्दे पर रोमांस और इमोशंस के साथ-साथ हॉरर फिल्म एंजॉय करने का भी मौका मिलेगा. 'सैयारा', 'निकिता रॉय' और 'तन्वी द ग्रेट' के साथ-साथ कई साउथ फिल्में भी दस्तक देंगी.
रोमांटिक फिल्म सैयारा
रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' से अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म से अहान पिछले 25 सालों में डेब्यू करने वाले सभी एक्टर्स को करारी मात देने वाले हैं. कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 10 से 12 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी 'सैयारा' में अनीत पांडे बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देने वाली हैं. फिल्म के सभी गाने पहले ही हिट हो चुके हैं और दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.
हॉरर-कॉमेडी फिल्म निकिता रॉय
'निकिता रॉय' से सोनाक्षी सिन्हा लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसमें सोनाक्षी के साथ-साथ परेश रावल और अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे. 'निकिता रॉय' को एक्ट्रेस के भाई कुश सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. कुश ने फिल्म के साथ डायरेक्शन डेब्यू कर लिया है.
इमोशनल ड्रामा तन्वी द ग्रेट
'तन्वी द ग्रेट' एक इमोशनल ड्रामा है जिसे अनुपम खेर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म से शुभांगी दत्त बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. 'तन्वी द ग्रेट' में एक्ट्रेस ऑटिज्म से पीड़ित एक लड़की के किरदार में दिखेंगी. इस फिल्म में अनुपम खेर भी अहम रोल में दिखेंगे. इसके अलावा करण टैकर, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी और इयान ग्लेन भी फिल्म का हिस्सा हैं.
जूनियर
बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ साउथ की कई फिल्में भी 18 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक दे रही हैं. कीरीति स्टारर फिल्म जूनियर फ्राइडे रिलीज के लिए तैयार है. राधाकृष्ण रेड्डी के डायरेक्शन में बनी फिल्म में श्रीलीला और जेनेलिया देशमुख भी नजर आएंगी.
कन्नड़ फिल्म इक्का
क्राइम ड्रामा कन्नड़ फिल्म इक्का भी इसी फ्राइडे थिएटर्स में रिलीज हो रही है. रोहित पडाकी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में युवा राजकुमार, संपदा और संजना आनंद लीड रोल में दिखाई देंगे.
Saiyaara Movie Live: 'सैयारा' बनी 2025 में चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म
अहान पांडे की ये फिल्म अभी तक अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 21 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इसी के साथ ये फिल्म छावा (31 करोड़), सिकंदर (26 करोड़) और हाउसफुल 5 (24 करोड़) के बाद इस साल चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है.
दो नए चेहरों के साथ फिल्म बनाने वाले मोहित सूरी ने इस साल रिलीज हुई बड़े स्टार्स की तमाम दूसरी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. यहां क्लिक करके आप पूरी स्टोरी पढ़ सकते हैं.
Saiyaara Movie Live: 'सैयारा' ने 52 साल के रिकॉर्ड तोड़े हैं आज
अभी तक सैक्निल्क के मुताबिक, 15.51 करोड़ रुपये कमा चुकी है अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने का कारनामा किया है जो नए चेहरों के साथ रिलीज हुई थीं और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया था.
इस लिस्ट में शामिल होते ही 'सैयारा' ने 52 साल पहले शुरू हुए खास सफर में अपनी जगह नंबर वन पर बना ली है और ऐसा करते ही ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन जैसे एक्टर्स भी पीछे हो गए हैं. इस बारे में पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























