Citadel Web Series: वरुण धवन संग बनी सामंथा रुथ प्रभु की जोड़ी, वेब सीरीज 'सिटाडेल' में बनेंगी जासूस
Samantha Ruth Prabhu: साउथ सिनेमा के मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही वेब सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आने वाली हैं. प्रोडक्शन हाउस ने सामंथा की वेब सीरीज में एंट्री की अनाउंसमेंट कर दी है.

Samantha Prabhu Citadel: साउथ सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस की जब भी चर्चा की जाएगी तो उसमें सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu ) का नाम टॉप लिस्ट में शामिल होता है. यूं तो सामंथा रुथ प्रभु किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं है, लेकिन बीते दिनों से रुसो ब्रदर्स की मशहूर हॉलीवुड वेब सीरीज 'सिटाडेल' (Citadel) की इंडियन इंस्टॉलमेंट को लेकर एक्ट्रेस का नाम काफी सुर्खियां बटोर रहा है. ऐसे में अब बुधवार को ये कन्फर्म हो गया है, कि सामंथा रुथ प्रभु बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ 'सिटाडेल' के इंडियन रीमेक का हिस्सा हैं और इस सीरीज में सामंथा की एंट्री की ऑफिशियल जानकारी दे दी गई है.
'सिटाडेल' में नजर आएंगी सामंथा
बुधवार को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बड़ी अनाउंसमेंट की है. इसके जरिए प्राइम वीडियो ने ये फाइनल कर दिया है कि साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु बॉलीवुड एक्टर के साथ वेब सीरीज के 'सिटाडेल' के इंडियन रीमेक में नजर आएंगी. प्राइम वीडियो ने इस इंस्टा पोस्ट के जरिए 'सिटाडेल' वेब सीरीज में सामंथा की एंट्री के बारे में बताया है.
इन फोटो में आप सामंथा रुथ प्रभु को ब्राउन लैदर जैकेट , सनग्लासेज और ब्लैक जींस में एजेंट की तरह दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है कि- 'मिशन चालू है. हम सिटाडेल की इंडियन इंस्टॉलमेंट को रोल करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.' इस तरह से प्राइम वीडियो ने सिटाडेल वेब सीरीज में सामंथा रुथ प्रभु के होने की कन्फर्मेशन दे दी है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शुरू हुई 'सिटाडेल' की शूटिंग
खबरों के मुताबिक इससे पहले बीते महीने में एक्टर वरुण धवन को लेकर वेब सीरीज 'सिटाडेल' की शूटिंग शुरू की जा चुकी है. इसके साथ ही अब 'सिटाडेल' की शूटिंग का हिस्सा साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu ) भी बन गई है. मालूम हो कि ये सीरीज एक साइंस फिक्शन वेब सीरीज बताई जा रही है. सामंथा से पहले एक्टर वरुण धवन का 'सिटाडेल' (Citadel) वेब सीरीज से फर्स्ट लुक पहले ही शेयर किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें- 11 साल सेक्सुअल अब्यूज का शिकार हुए ये डायरेक्टर, आज इंडस्ट्री के दिग्गजों में शुमार होता है नाम