'तेरे नाम' में सलमान खान ने क्यों रखा था ऐसा हेयरस्टाइल, एक्टर ने बताई वजह
Salman Khan on Tere Naam Iconic Hairstyle : सलमान खान कपिल के नए शो के प्रीमियर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने फिल्म तेरे नाम के आइकॉनिक हेयरस्टाइल को लेकर जबरदस्त खुलासा किया. जानें क्या है पूरा मामला.

Salman Khan on Tere Naam Iconic Hairstyle : नेटफ्लिक्स के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन काफी चर्चा में है. इस नए सीजन के पहले एपिसोड में सलमान खान स्पेशल गेस्ट बनकर आएंगे. इस वजह से यह एपिसोड टेलिकास्ट होने से पहले ही सुर्खियां बटोर रहा है.
सलमान ने तेरे नाम हेयरस्टािल को लेकर किया खुलासा
मजेदार बातचीत के दौरान सलमान खान ने खुलासा करते हुए कपिल को बताया कि उनकी फिल्म 'तेरे नाम' का लुक असल में किससे इंस्पायर्ड था. बता दें कि सलमान खान का 'तेरे नाम' वाला लुक यंग लड़कों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. सलमान खान ने बताया कि उनका हेयरस्टाइल हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरित था.
अब्दुल कलाम से इंस्पायर्ड था हेयरस्टाइल
सलमान खान ने बताया, "ये जो 'तेरे नाम' का लुक है, वो असल में डॉ. अब्दुल कलाम साहब से प्रेरित था. उस वक्त राहुल रॉय का भी ऐसा ही हेयरस्टाइल था. मुझे लगता था कि छोटे शहर के हीरो हमेशा लंबे बाल रखते हैं. पुराने जमाने के हीरो भी लंबे बाल रखते थे, मेरा यह लुक वहां से आया था."
View this post on Instagram
एपिसोड के दौरान सलमान ने यह भी बताया कि आमिर खान की गौरी स्प्रैट के साथ नए रिश्ते की वजह क्या है.
कपिल शो के नए सीजन का वीडियो हुआ रीलीज
शो के निर्माताओं ने हाल ही में एक छोटा वीडियो रिलीज किया है, जिसमें कपिल, सलमान से कहते हैं, ''आमिर भाई ने अभी-अभी अपनी गर्लफ्रेंड को फैंस से मिलवाया. वह रुकने वाले नहीं हैं, लेकिन आप तो अभी शुरू भी नहीं हुए.''
इस पर हंसते हुए सलमान जवाब देते हैं, ''आमिर तो कुछ अलग ही हैं. वो परफेक्शनिस्ट हैं, जब तक शादी को भी परफेक्ट नहीं बना लेते....'' इतना कहने पर ही सभी हंसने लगते हैं.
वीडियो के आखिर में सलमान और कपिल एक साथ सुपरहिट फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' का हिट गाना 'ओ ओ जाने जाना' गाते हुए नजर आते हैं.
इस शनिवार से नेटफ्लिक्स पर शो होगा प्रीमियर
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' का पहला एपिसोड 21 जून को नेटफ्लिक्स पर शुरू होगा. इस शो का नया एपिसोड हर शनिवार रात 8 बजे प्रसारित होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















