ना फिल्में ना शोज, फिर भी सबसे रईस यूट्यूबर्स में शुमार होता है इस इंफ्लुएंसर का नाम, जानें नेटवर्थ
4th Richest Youtuber Of India: एक यूट्यूबर ऐसी हैं जिनका ना तो बॉलीवुड से नाता है और ना ही वे छोटे पर्दे पर कभी नजर आईं. लेकिन उनका नाम देश की सबसे रईस यूट्यूबर्स में शुमार होता है.

4th Richest Youtuber Of India: इंटरनेट के दौर में लोग सोशल मीडिया से खूब पैसे कमा रहे हैं. यूट्यूब लोगों के लिए कमाई का एक बड़ा जरिया साबित हुआ है. हर दूसरे घर में आज एक इंफ्लुएंसर मौजूद है और अपने-अपने कंटेंट से कमाई कर रहे हैं. कई सेलेब्स भी यूट्यूब चैनल से खूब पैसा बटोर रहे हैं. वहीं एक यूट्यूबर ऐसी हैं जिनका ना तो बॉलीवुड से नाता है और ना ही वे छोटे पर्दे पर कभी नजर आईं, लेकिन उनका नाम देश की सबसे रईस फीमेल यूट्यूबर्स में शुमार होता है.
ये यूट्यूबर कोई और नहीं बल्कि सबा इब्राहिम हैं जो कि टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद हैं. सबा इब्राहिम 'सबा का जहान' नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं. सबा साल 2017 से इस यूट्यूब चैनल पर व्लॉग्स शेयर कर रही हैं. इस चैनल के फिलहाल 3.66 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
View this post on Instagram
कितनी है सबा इब्राहिम की नेटवर्थ?
सबा इब्राहिम ने अपने यूट्यूब व्लॉग्स से करोड़ों कमाए हैं और इन पैसों से कई प्रॉपर्टीज खरीदी हैं. उनके मुंबई में एक से ज्यादा घर हैं और उनके ससुराल मौदाहा में एक प्लॉट भी है. इसके अलावा सबा ने एक रेस्टोरेंट भी खोला है जिसे उन्होंने हाल ही में एक्सटेंड किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो सबा की नेटवर्थ 17 करोड़ रुपए है और इसी के साथ वे भारत की चौथी सबसे अमीर फीमेल यूट्यूबर हैं.

भारत के टॉप 5 रईस यूट्यूबर्स
- श्रुति अर्जुन आनंद- 45 करोड़
- निशा मधुलिका- 43 करोड़
- कोमल पांडे- 30 करोड़
- सबा इब्राहिम- 17 करोड़
- प्राजक्ता कोली- 16 करोड़
प्रेग्नेंट हैं सबा इब्राहिम
बता दें कि सबा इब्राहिम ने साल 2022 में खालिद नियाज से शादी की थी. उनकी शादी की तस्वीरों और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. अब उनकी शादी को तीन साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. वहीं कुछ महीने पहले ही सबा ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी भी अनाउंस की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























