‘ठीक है मत करो पसंद..पर ऐसे चटकारे लेकर…’, शर्मिन सहगल को ट्रोल करने वालों की Richa Chadha ने बोलती की बंद
Richa Chadha Support Sharmin Segal: हीरामंडी वेब सीरीज में शर्मिन सहगल की एक्टिंग को खराब बताने वालों को ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा है.

Richa Chadha Support Sharmin Segal: संजय लीला भंसाली की भांजी और हीरामंडी में आलमजेब का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पिछले काफी वक्त से ट्रोल्स के निशाने पर हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने शर्मिन को बुरी तरह लताड़ा है और अभी भी उनके एक्सप्रेशन के लिए जमकर ट्रोलिंग की जा रही है. इसी बीच ऋचा चड्ढा ने शर्मिन को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है और सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा नोट लिखा है.
यूजर के कमेंट पर चढ़ा ऋचा का पारा
हाल ही में ऋचा चढ्ढा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट पर यूजर्स ने फिर से शर्मिन सहगल को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया. यूजर का कमेंट देखने के बाद अब ऋचा का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने शर्मिन को ट्रोल करने वालों की क्लास लगाई. उस कमेंट में यूजर ने लिखा था, ‘अब उस शो में दोबारा कभी मत जाना. यह शो खास तौर पर इमोशनलेस नेपो किड के लिए बना है’. यह कमेंट पढ़ते ही ऋचा चड्ढा भड़क गईं.
ऋचा चड्ढा ने शर्मिन के लिए लिखा नोट
ऋचा ने ट्रोल करने वालों के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा, ‘पिछले महीने से मैं अपनी को-स्टार के बारे में नेगेटिव कमेंट्स को हटा रही हूं, जो मेरे कमेंट्स में दिखाई दे रहे हैं. दोस्तों क्रिएटिव क्रिटिसिज्म करें, लेकिन इतनी गहरी नफरत? किसी की परफॉर्मेंस को अस्वीकार करना एक बात है, ठीक है, मत करो आपका हक है. पर ऐसे चटकारे ले के ट्रोल तो मत करो? प्लीज’.

ऋचा ने आगे लिखा, ‘मुझे अच्छे से पता है कि किसी ट्रेंड में कूदना कितना मजेदार लगता है, लेकिन क्या दूसरे इंसान को क्लिकबेट बनाना सही है? मुझे लगता है कि हम सब उससे बेहतर कर सकते हैं, उससे बेहतर बन सकते हैं, तो थोड़ा दयालु बनें. यह हर किसी के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है. अभी-अभी बड़ा चुनाव हुआ है और गर्मी की लहर चल रही है, इसके अलावा दुनिया में बहुत कुछ चल रहा है, तो प्लीज आगे बढ़ें’.
इन सेलेब्स ने भी किया सपोर्ट
बता दें कि ऋचा चड्ढा से पहले ताहा शाह और अदिति राव हैदरी ने भी शर्मिन का सपोर्ट किया था. हीरामंडी की बात करें तो यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज हुई थी. इसे सभी लोगों ने खूब पसंद किया था. वहीं अब इसके दूसरे सीजन को लेकर भी बातें चल रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















