बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के लिए सिलेक्ट हुई रिया शुक्ला की शॉर्ट फिल्म 'रूज'
Ruse Selected In Berlin Film Festival: रिया शुक्ला की शॉर्ट फिल्म 'रूज' का बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर होने वाला है. अगर ये फिल्म अवॉर्ड जीतती है तो रिया के नाम एक खास अचीवमेंट होगी.

Ruse Selected In Berlin Film Festival: फिल्म मेकर रिया शुक्ला की शॉर्ट फिल्म 'रूज' 75वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए सिलेक्ट हो गई है. फिल्म का जनरेशन केप्लस सेगमेंट में वर्ल्ड प्रीमियर होने वाला है. रिया शुक्ला के डायरेक्शन वाली ये शॉर्ट फिल्म 13 फरवरी से 23 फरवरी तक बर्लिन में होस्ट होने वाले फेस्टिवल में मुकाबला करने वाली 15 फिल्मों में से एक है.
पीटीआई भाषा से बात करते हुए 29 साल की फिल्म मेकर रिया शुक्ला ने कहा, 'रूज की जर्नी बहुत शानदार रही है. मैं आभारी हूं कि मुझे सही लोगों का साथ मिला जो यंग और निडर थे और साथ ही उन्होंने कई तरह से सीन्स का जिम्मा लिया. मानसून की दोपहर में सेल्युलाइड पर ये काफी शानदार नजर आता है.'
View this post on Instagram
क्या है 'रूज' की कहानी?
'रूज' की कहानी की बात करें तो ये तीन टीनएजर लड़कियों की कहानी है जो बरसात की एक दोपहर में डांस प्रैक्टिस करती हैं. बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में जनरेशन केप्लस सेक्शन, जिसे बर्लिनाले के नाम से भी जाना जाता है, एक कंपीटीशन इवेंट है जिसमें 'बच्चों और किशोरों की दुनिया के अलग-अलग आयामों में झांकने वाली इंटरनेशनल मूवीज को दिखाया जाता है.
रिया शुक्ला के नाम हो सकती है ये अचीवमेंट
बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल दुनिया के तीन सबसे बड़े फेस्टिवल में से एक है. अगर रिया इसमें जीत हासिल करती हैं तो 75 सालों में ये खिताब जीतने वाली वो तीसरी भारतीय होंगी.
पहले भी अवॉर्ड जीत चुकी हैं रिया शुक्ला की फिल्म
रिया शुक्ला इससे पहने 'मधु' फिल्म में एक क्रिएटिव प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर चुकी हैं. इस फिल्म का प्रीमियर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम और लिंकन सेंटर्स मोमा में किया गया था. इस फिल्म ने पॉम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘स्पेशल मेंशन ज्यूरी अवार्ड’ हासिल किया था. नो नॉर्वेजियन म्यूजकि ग्रुप ओरा द मॉलिक्यूल के लिए म्यूजिक वीडियो 'आई वाना बी लाइक यू' का डायरेक्शन भी कर चुकी हैं. रिया फिलहाल न्यूयॉर्क के कोलंबिया यूनिवर्सिटी से स्क्रिप्ट राइटिंग और डायरेक्शन में ग्रेजुएशन भी कर रहीं हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL