Retro OTT Release: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर बवाल काटने के लिए तैयार है सूर्या की 'रेट्रो', तारीख आ गई है सामने
Retro OTT Release Date: सूर्या की फिल्म रेट्रो 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. अब ये फिल्म ओटीटी पर बवाल काटने को तैयार है.

Retro OTT Release Date: साउथ के स्टार सूर्या अपनी एक्टिंग से लोगों को हमेशा इंप्रेस कर देते हैं. उनकी जब भी किसी फिल्म की अनाउंसमेंट होती है तो फैंस बहुत खुश हो जाते हैं. 1 मई को उनकी फिल्म रेट्रो रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. एक महीने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. ओटीटी रिलीज डेट भी सामने आ गई है.
रेट्रो में सूर्या के साथ पूजा हेगड़े, जयराम, जोजू जॉर्ज, करुणाकरण, नासर और प्रकाश राज अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म में जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है. फिल्म की कहानी ने लोगों को काफी इंप्रेस किया है.
कब और कहां होगी रिलीज
सूर्या की रेट्रो नेटफ्लिक्स पर 31 मई को रिलीज होने जा रही है. नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म की रिलीज की अनाउंसमेंट की है. नेटफ्लिक्स ने लिखा- 'एक पवित्र भाला, एक सीक्रेट आइडेंटिट, युगों के लिए एक गाथा. रेट्रो देखें, 31 मई को, नेटफ्लिक्स पर तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में.' नेटफ्लिक्स के इस पोस्ट के बाद फैंस ढेर सारे कमेंट करके खुशी जाहिर कर रहे हैं. एक ने लिखा- अब तक की 2025 की बेस्ट फिल्म. दूसरे ने लिखा- इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा था क्योंकि थिएटर में जाने का समय नहीं मिला.
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
रेट्रो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म अब तक 60 करोड़ का बिजनेस इंडिया में कर चुकी है वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. रेट्रो अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी है और लाखों में कमाई कर रही है. सिनेमाघरों में तो रेट्रो को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है अब देखना होगा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोग इसे कितना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें: 'सिकंदर' फ्लॉप होने के बाद भी सलमान खान का स्टारडम नहीं हुआ कम, इन वजहों से चर्चा में हैं दबंग खान
Source: IOCL





















