'Pitchers Season 2' का टीजर हुआ आउट, इस बार ये कलाकार भी जलवा दिखाते आएंगे नजर
Pitchers Season 2: 'पिचर्स' के पहले सीजन की कामयाबी के पूरे सात सालों के बाद इसके दूसरे पार्ट का एलान हो गया है. इस बार इस सीजन में पुराने चेहरों के साथ कुछ नए कलाकार भी देखे जाएंगे.

Pitchers Season 2 Teaser: सात साल पहले यूट्यूब (Youtube) पर रिलीज हुए 'पिचर्स (Pitchers)' को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था. पहले सीजन में सभी कलाकारों ने अपने शानदार काम से फैंस का दिल जीत लिया था. अब इसी बीच एक बार फिर से पिचर्स लाइमलाइट में आ गई है. मेकर्स ने 'पिचर्स' के दूसरे सीजन (Second Season) का टीजर जारी कर इस बात की घोषणा कर दी है कि बहुत जल्द दर्शक 'पिचर्स सीजन 2' का मजा ले सकते हैं.
पिचर्स सीजन 2 का टीजर हुआ आउट
'पिचर्स सीजन 2' के मेकर्स ने इसके टीजर को आउट कर दिया है. इस बार ये सीजन यूट्यूब की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जाएगा. सीजन 2 के टीजर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. हालांकि टीजर को पहले सीजन से लिया गया है. टीजर में देखा जा सकता है कि 'अभिषेक और नवीन एक बार में बैठे होते है तो नवीन कुछ ग्लास से कुछ पी रहा होता है और तभी अभिषेक उससे कहता है कि तू क्या है, तू क्या है अरे तू क्या है. अबे तू बियर है. इसके बाद टीजर में बेहतरीन म्यूजिक चलता रहता है और परफेक्ट पिचर्स के बारे में लिखकर आता है.' टीजर के हिसाब से बियर का कांसेप्ट पहले का है और जब वो नई बात बताना चाहता है तभी वीडियो को नए सस्पेंस के साथ खत्म कर दिया जाता है.
View this post on Instagram
ये सितारे दिखाएंगे कमाल
'पिचर्स सीजन 2 (Pitchers Season 2)' काफी मजेदार होने वाला है. इस बार इसमें नवीन कस्तूरिया (Naveen Kasturia), आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi), अभय महाजन, अभिषेक बनर्जी और अरुणाभ कुमार के साथ गोपाल दत्त भी नजर आन वाले है. अब ये देखना मजेदार रहेगा कि क्या 'पिचर्स सीजन 2' को भी पहले सीजन वाला प्यार मिलता है या नहीं.
ये भी पढ़ें: 'कयामत से कयामत तक' की शूटिंग पर मात्र 1 हजार रुपये सैलरी पाते थे आमिर खान, फिर रातों-रात बन गए स्टार
Source: IOCL





















